नई दिल्ली: रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के बेटों-जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दोनों ने निदेशक मंडल में शामिल किये जाने के छह महीने के भीतर इस्तीफा दिया है. उनका इस्तीफा 31 जनवरी से प्रभाव में आ गया है.
ये भी पढ़ें- कॉर्पोरेट्स को राहत देना अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए महत्वपूर्ण: मुख्य आर्थिक सलाहकार
हालांकि, इस्तीफे के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.अंबानी बंधु अक्टूबर 2019 में निदेशक मंडल में शामिल हुए थे.
(पीटीआई-भाषा)