नई दिल्ली: कार और बाइक मेकर बड़ी कंपनियों ने इस सप्ताह देश में कई ऑटोमोबाइल लॉन्च की घोषणा की है. वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों के निर्माण की लागत बढ़ने से अप्रैल महीने से कई कंपनियों की कारें महंगी हो जायेंगी. इसके इतर टाटा मोटर्स ने 10 लाख यूनिट्स बेच कर एक नया कीर्तिमान बनाया है.
ऑटोमोबाइल क्षेत्र की सभी बड़ी खबरें
मारुति ने 1.5 लीटर इंजन के साथ नयी सियाज उतारी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी मध्यम आकार की सेडान सियाज का 1.5 लीटर डीजल इंजन संस्करण पेश किया. दिल्ली शोरूम में इसकी कम से कम कीमत 9.97 लाख रुपये है. कंपनी के अपने शोध से विकसित इस संस्करण में छह स्पीड ट्रांसमिशन है.
बीएमडब्ल्यू ने भारत में 530आई एम स्पोर्ट कार उतारी
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी 530 आई एम स्पोर्ट कार पेश की. शोरूम में इसकी कीमत 59.2 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू ने बयान में कहा कि यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसे चेन्नई संयंत्र में तैयार किया गया है. यह बीएस - छह मानकों का पालन करती हैं. कंपनी इसके डीजल संस्करण की बिक्री पहले से ही देश में कर रही है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका और यूरोप में बेची जाएगी छत्तीसगढ़ के महुआ से बनी शराब
टीवीएस अपाचे आरटीआर के सभी संस्करण उन्नत ब्रेक व्यवस्था से होंगे लैस
टीवीएस मोटर्स कंपनी ने कहा कि उसने अपने पूरी अपाचे आरटीआर बाइक श्रृंखला को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसी उन्नतम प्रौद्योगिकी से लैस किया है. एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे आरटीआर- 160 का दाम 85,510 रुपये, टीवीएस अपाचे आरटीआर- 180 की कीमत 90,978 रुपये , आरटीआर 160- 4 वी की कीमत 89,785 रुपये और टीवीएस अपाचे आरटीआर- 200 के दाम 1.11 लाख रुपये रखा गया है.
ओला स्वयं वाहन चलाने की सेवा शुरू करने के लिए 50 करोड़ डॉलर करेगी निवेश
एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली ओला की इकाई ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को अगले दो साल में 50 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण मिलेगा. कंपनी ग्राहकों द्वारा स्वयं वाहन चलाने की सेवा शुरू करने पर गौर कर रही है. सूत्रों के अनुसार ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को इक्विटी और बांड की मिली-जुली पेशकश के जरिये 50 करोड़ डॉलर मिलेंगे.
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया बुलेट ट्रायल 350 और 500
उत्कृष्ट बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कहा कि उसने भारत में नई बुलेट ट्रायल वर्क्स रेप्लिका रेंज लॉन्च की है. बुलेट ट्रायल 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये है, जबकि बुलेट ट्रायल 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
श्रीलंका में पहली बार शुरू हुआ इलेक्ट्रिक 'टुक टुक'
श्रीलंका सरकार ने एक सार्वजनिक स्वास्थ्यप्रद वातावरण बनाने के दृष्टिकोण से सार्वजनिक परिवहन का एक लोकप्रिय मोड लांच किया गया है. यह देश का पहला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर है. विकास रणनीतियों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री मलिक समाराविक्रमा ने इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को लॉन्च किया.
डेमलर और जेली अगली पीढ़ी की स्मार्ट कार विकसित करेंगी
मर्सिडीज-बेंज निर्माता डेमलर और चीनी ऑटो दिग्गज जेली के संयुक्त उद्यम में बनने वाली इलेक्ट्रिक स्मार्ट कारों की अगली पीढ़ी को विकसित करने की योजना की घोषणा की. समझौते के तहत, 2019 के अंत तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. नया वाहन 2022 में वैश्विक बिक्री पर जाएगा.
GoZero मोबिलिटी ने भारत में किया प्रवेश
ब्रिटिश इलेक्ट्रिक बाइक और लाइफस्टाइल ब्रांड GoZero मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक, वन और माइल के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा. एक की कीमत 32,999 रुपये और माइल की 29,999 रुपये रखी गई है.
टाटा मोटर्स ने बनाया नया कीर्तिमान
टाटा मोटर्स भारत की पहली ऐसी ऑटो निर्माता बन गई है, जिसने एक साल में 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. टाटा मोटर्स ने चीन की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी चांगन और SAIC को पीछे छोड़ दिया है. विदेशी मार्केट्स में 10 लाख यूनिट की बिक्री को एक अच्छा लेवल माना जाता है.
ये कंपनियां अप्रैल से वाहनों के दाम में करेगी वृद्धि
इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो ने अप्रैल से भारत में Kwid रेंज की कीमत में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है. पिछले सप्ताह, टाटा मोटर्स ने बढ़ती इनपुट लागत और बाहरी आर्थिक स्थितियों के कारण अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत में 25,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी.
टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर ने यह भी कहा है कि वे अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाएंगे. ऑटोमेकर निसान इंडिया ने भी कहा है कि वह 1 अप्रैल से डैटसन गो और जीओ प्लस मॉडल की कीमत में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. इसुजु मोटर्स इंडिया ने भी कहा है कि वह अपने वाणिज्यिक पिक-अप की कीमतों में वृद्धि करेगी.
वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने भी अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में अप्रैल से 5,000 रुपये से लेकर 73,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी.