मुंबई: डेयरी उत्पाद कंपनी पराग मिल्क फूड्स ने सोमवार को कहा कि उसने प्रीमियम दूध ब्रांड 'प्राइड ऑफ कॉऊज' सिंगापुर के बाजार में उतारा है. कंपनी ने दावा किया है कि वह सिंगापुर के दुग्ध उत्पाद बाजार में कदम रखने वाली भारत की पहली कंपनी है.
कंपनी पुणे के पास मंचर के अपने संयंत्र से माल सिंगापुर भेज रही है. माल की खेप हवाईमार्ग से वहां पहुंचायी जा रही है और दूघ के पैकट होम डिलीवरी के विभिन्न मंचों के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गूगल ने समाचार कारोबार से 2018 में कमाए 4.7 अरब डॉलर: अध्ययन
पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने एक बयान में कहा, "प्राइड आफ काऊज के लिए उपभोक्ताओं का एक विशिष्ट एवं विकसित स्वाद विकसित हुआ है और यह ब्रांड उनके लिए के लिए उपयुक्त है जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं. सिंगापुर में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या बहुत है और हमने वहां अपने लिए विस्तार का बड़ा अवसर देखा है."