ETV Bharat / business

ओला नए सिरे से कर रही फूडपांडा के कारोबार का गठन

सूत्रों के मुताबिक फूडपांडा पहले ही दिल्ली, बेंगलुरू, पुणे समेत पांच शहरों में 50 से अधिक रसोईघर (किचन) स्थापित कर चुकी है और इस नेटवर्क को बढ़ाने के लिए काम कर रही है.

ओला नए सिरे से कर रही फूडपांडा के कारोबार का गठन
author img

By

Published : May 22, 2019, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला अपने खाद्य कारोबार फूडपांडा का नए सिरे से गठन कर रही है. इसके तहत वह खुद के रसोई नेटवर्क के माध्यम से क्यूरेटेड खाद्य ब्रांड बनाने और ऑफलाइन स्टोर पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक फूडपांडा पहले ही दिल्ली, बेंगलुरू, पुणे समेत पांच शहरों में 50 से अधिक रसोईघर (किचन) स्थापित कर चुकी है और इस नेटवर्क को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि फूडपांडा अपने ब्राडों के तहत उत्पादों की बिक्री के लिए स्टोर खोलने का भी विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें- सैमसंग ने पेश किया वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ

फूडपांडा ने प्रवक्ता ने कहा, "हम रसोई के नेटवर्क का विस्तार करके अपने खाद्य ब्रांडों का फोर्टफोलियो बनाने और क्यूरेटेड खाद्य कारोबार की ओर ध्यान दे रहे हैं."

प्रवक्ता ने कहा, "इनमें से कई पेशकश सभी प्रमुख शहरों में फूडपांडा और ओला एप के माध्यम से पहले से की जा रही है. हम अपनी सुविधाओं और रसोईघर में निवेश करना जारी रखेंगे." भारत में खाद्य पदार्थ डिलिवरी क्षेत्र में स्विगी, जोमेटो और उबर ईट्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

नई दिल्ली: कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला अपने खाद्य कारोबार फूडपांडा का नए सिरे से गठन कर रही है. इसके तहत वह खुद के रसोई नेटवर्क के माध्यम से क्यूरेटेड खाद्य ब्रांड बनाने और ऑफलाइन स्टोर पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक फूडपांडा पहले ही दिल्ली, बेंगलुरू, पुणे समेत पांच शहरों में 50 से अधिक रसोईघर (किचन) स्थापित कर चुकी है और इस नेटवर्क को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि फूडपांडा अपने ब्राडों के तहत उत्पादों की बिक्री के लिए स्टोर खोलने का भी विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें- सैमसंग ने पेश किया वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ

फूडपांडा ने प्रवक्ता ने कहा, "हम रसोई के नेटवर्क का विस्तार करके अपने खाद्य ब्रांडों का फोर्टफोलियो बनाने और क्यूरेटेड खाद्य कारोबार की ओर ध्यान दे रहे हैं."

प्रवक्ता ने कहा, "इनमें से कई पेशकश सभी प्रमुख शहरों में फूडपांडा और ओला एप के माध्यम से पहले से की जा रही है. हम अपनी सुविधाओं और रसोईघर में निवेश करना जारी रखेंगे." भारत में खाद्य पदार्थ डिलिवरी क्षेत्र में स्विगी, जोमेटो और उबर ईट्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

Intro:Body:

ओला नए सिरे से कर रही फूडपांडा के कारोबार का गठन

नई दिल्ली: कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला अपने खाद्य कारोबार फूडपांडा का नए सिरे से गठन कर रही है. इसके तहत वह खुद के रसोई नेटवर्क के माध्यम से क्यूरेटेड खाद्य ब्रांड बनाने और ऑफलाइन स्टोर पर ध्यान केंद्रित कर रही है. 

सूत्रों के मुताबिक फूडपांडा पहले ही दिल्ली, बेंगलुरू, पुणे समेत पांच शहरों में 50 से अधिक रसोईघर (किचन) स्थापित कर चुकी है और इस नेटवर्क को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि फूडपांडा अपने ब्राडों के तहत उत्पादों की बिक्री के लिए स्टोर खोलने का भी विचार कर रही है. 

ये भी पढ़ें- 

फूडपांडा ने प्रवक्ता ने कहा, "हम रसोई के नेटवर्क का विस्तार करके अपने खाद्य ब्रांडों का फोर्टफोलियो बनाने और क्यूरेटेड खाद्य कारोबार की ओर ध्यान दे रहे हैं." 

प्रवक्ता ने कहा, "इनमें से कई पेशकश सभी प्रमुख शहरों में फूडपांडा और ओला एप के माध्यम से पहले से की जा रही है. हम अपनी सुविधाओं और रसोईघर में निवेश करना जारी रखेंगे." भारत में खाद्य पदार्थ डिलिवरी क्षेत्र में स्विगी, जोमेटो और उबर ईट्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.