नयी दिल्ली: मोबाइल एप से टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली कंपनी ओला ने शुक्रवार को कहा कि उसकी इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ओईएम) ने 400 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है. इसमें दौर में मुख्य निवेशक टाइगर ग्लोबल और मैट्रिक्स इंडिया रहीं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओईएम ने ओला के कई शुरुआती निवेशकों से 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पूंजी जुटाने के इस पहले दौर में टाइगर ग्लोबल और मैट्रिक्स इंडिया समेत कई अन्य निवेशकों से यह राशि जुटायी गई है.
ये भी पढ़ें-भारतीय कंपनियों का सीएसआर खर्च चार साल में 50,000 करोड़ रुपये: रिपोर्ट
ओईएम को ओला ने एक इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोगिक परीक्षण के तौर पर 2017 में नागपुर में शुरू किया था.
(भाषा)