नई दिल्ली: देश में दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में कम लागत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भुगतान समाधान प्रदाता पेजविफ ने मास्टकार्ड के साथ रणनीतिक गठजोड़ किया है. पेजविफ ने यह बात कही.
कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि पेजविफ सेट एप को हर प्रकार के माध्यम पर भुगतान सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मास्टरकार्ड पेजविफ के साथ मिलकर काम करेगी. कंपनी ने कहा कि यह गठजोड़ विशेष तौर उन क्षेत्रों में काम करने जहां प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन आसानी से उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2019: इंडिगो फ्लाइट में पायलट कर रहे कमेंट्री, बता रहे क्रिकेट का लाइव स्कोर
इससे छोटे शहरों के छोटे कारोबारियों को लाभ होगा क्योंकि वे एप में पहले से दिए फीचर्स जैसे मोबाइल रीचार्ज, बिल भुगतान और बस टिकट आदि का उपयोग कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं.
पेजविफ का 40 प्रतिशत से अधिक का कारोबार दूसरे, तीसरे और चतुर्थ श्रेणी के शहरों से आता है. पेजविफ की योजना ग्रामीण भारत में अपनी सेवा को 3,000 से अधिक स्थानों तक ले जाने की है, जो वर्तमान में 1700 स्थान पर मौजूद है.