नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का गुजरात के मुंदड़ा बंदरगाह से निर्यात का आंकड़ा 10 लाख इकाइयों को पार कर गया है.
कंपनी ने करीब एक दशक पहले यहां से निर्यात शुरू किया था.
मारुति दुनिया के 125 देशों को अपने वाहनों का निर्यात कर रही है. कंपनी का कुल निर्यात का आंकड़ा 18 लाख इकाइयों को पार कर चुका है. कंपनी मुंदड़ा बंदरगाह से लातिनी अमेरिका और यूरोप को निर्यात करती है.
ये भी पढ़ें- भारतीय बाजारों में भारी गिरावट, येस बैंक 16 प्रतिशत टूटा
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने बयान में कहा कि मुंदड़ा बंदरगाह से निर्यात शुरू करने के करीब एक दशक में हमने 10 लाख इकाइयों का आंकड़ा हासिल कर लिया है.
मुंदड़ा कंपनी का दूसरा कार टर्मिनल बंदरगाह है. यहां से निर्यात 2009 में शुरू हुआ था. मारुति अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 14 मॉडलों का निर्यात करती है. इन आल्टो के 10, सेलेरियो, बलेनो, इग्निस और डिजायर शामिल हैं.