नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का कुल उत्पादन अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़कर 1,23,769 वाहन रहा. पिछले साल अगस्त में कंपनी के कारखानों में कुल 1,11,370 वाहन बने थे.
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसमें यात्री वाहन श्रेणी में 1,21,381 वाहन का उत्पादन हुआ. यह पिछले साल अगस्त के 1,10,214 वाहन से 10 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें- रिजर्व बैंक ने दस हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद एवं बिक्री की घोषणा की
कंपनी की छोटी कार ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन इस दौरान 22,208 इकाई एवं वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, बनेनो, इग्निस, डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन 67,348 वाहन रहा.
वहीं जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 का उत्पादन 44 प्रतिशत बढ़कर 21,737 वाहन रहा.
पिछले साल यह अगस्त में 15,099 था. कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री भी जून में बढ़कर 2,388 करोड़ रुपये रही.
(पीटीआई-भाषा)