ETV Bharat / business

मैपमायइंडिया ने SEBI के पास आईपीओ के लिए किया आवेदन

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 12:37 PM IST

मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (Draft Red Herring Prospectus- DRHP) के अनुसार आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, जिसके तहत प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 75,47,959 इक्विटी शेयरों को बेचने की पेशकश की जाएगी.

आईपीओ के लिए किया आवेदन
आईपीओ के लिए किया आवेदन

नई दिल्ली : डिजिटल मानचित्रण कंपनी मैपमायइंडिया (Mapmyindia) ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक SEBI के पास आवेदन किया है.

मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (Draft Red Herring Prospectus- DRHP) के अनुसार आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, जिसके तहत प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 75,47,959 इक्विटी शेयरों को बेचने की पेशकश की जाएगी. आईएफएस में रश्मि वर्मा द्वारा 30,70,033 शेयरों, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड द्वारा 20,26,055 शेयरों और जेनरिन कंपनी लिमिटेड द्वारा 10,27,471 शेयरों की बिक्री शामिल है.

पढ़ें : अगली सुनवाई तक सेबी NDTV के प्रवर्तकों के खिलाफ सख्त कदम ना उठाए : न्यायालय

मैपमायइंडिया, जिसे सीई इंफो सिस्टम्स के नाम से भी जाना जाता है, को वैश्विक वायरलेस प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकॉम और जापानी डिजिटल मानचित्रण कंपनी जेनरिन का समर्थित प्राप्त है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : डिजिटल मानचित्रण कंपनी मैपमायइंडिया (Mapmyindia) ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक SEBI के पास आवेदन किया है.

मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (Draft Red Herring Prospectus- DRHP) के अनुसार आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, जिसके तहत प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 75,47,959 इक्विटी शेयरों को बेचने की पेशकश की जाएगी. आईएफएस में रश्मि वर्मा द्वारा 30,70,033 शेयरों, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड द्वारा 20,26,055 शेयरों और जेनरिन कंपनी लिमिटेड द्वारा 10,27,471 शेयरों की बिक्री शामिल है.

पढ़ें : अगली सुनवाई तक सेबी NDTV के प्रवर्तकों के खिलाफ सख्त कदम ना उठाए : न्यायालय

मैपमायइंडिया, जिसे सीई इंफो सिस्टम्स के नाम से भी जाना जाता है, को वैश्विक वायरलेस प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकॉम और जापानी डिजिटल मानचित्रण कंपनी जेनरिन का समर्थित प्राप्त है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.