ETV Bharat / business

लीना नायर बनीं फ्रांस की लग्जरी फैशन हाउस 'शनैल' की CEO

भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल की ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया गया है. वह जनवरी 2022 से इन नए पद की जिम्मेदारी संभालेंगी.

लीना नायर
लीना नायर
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 1:19 PM IST

मुंबई : भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (French luxury fashion house Chanel) ने लंदन में अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (Global Chief Executive) नियुक्त किया है. शनैल फैशन की बड़ी कंपनी है. इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर के साथ जुड़ी थी.

उल्लेखनीय है कि लीना ने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित होली क्रॉस कॉन्वेंट हाई स्कूल में पूरी की है. इसके बाद उन्होंने सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए वह जमशेदपुर चली गईं. यहां के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से उन्होंने एमबीए किया. वह एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.

भारतीय मूल की लीना नायर
भारतीय मूल की लीना नायर

पढ़ें : भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

52 साल की लीना पिछले 30 सालों से हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd.) में CHRO के रूप में कार्यरत थीं. बुधवार को नए पद के लिए उनके नाम की घोषणा की गई है. जनवरी 2022 से वह इस नए पद की जिम्मेदारी संभालेंगी.

लीना नायर ने साल 1992 में यूनिलीवर ज्वाइन किया था. उन्होंने कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर ज्वाइन किया था और 2016 में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) के पद पर पहुंची थीं. उस वक्त यूनिलीवर की वह पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की CHRO बनी थीं.

इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद हर स्तर से उन्हें बधाइयां मिलने लगीं हैं.

मुंबई : भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (French luxury fashion house Chanel) ने लंदन में अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (Global Chief Executive) नियुक्त किया है. शनैल फैशन की बड़ी कंपनी है. इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर के साथ जुड़ी थी.

उल्लेखनीय है कि लीना ने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित होली क्रॉस कॉन्वेंट हाई स्कूल में पूरी की है. इसके बाद उन्होंने सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए वह जमशेदपुर चली गईं. यहां के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से उन्होंने एमबीए किया. वह एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.

भारतीय मूल की लीना नायर
भारतीय मूल की लीना नायर

पढ़ें : भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

52 साल की लीना पिछले 30 सालों से हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd.) में CHRO के रूप में कार्यरत थीं. बुधवार को नए पद के लिए उनके नाम की घोषणा की गई है. जनवरी 2022 से वह इस नए पद की जिम्मेदारी संभालेंगी.

लीना नायर ने साल 1992 में यूनिलीवर ज्वाइन किया था. उन्होंने कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर ज्वाइन किया था और 2016 में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) के पद पर पहुंची थीं. उस वक्त यूनिलीवर की वह पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की CHRO बनी थीं.

इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद हर स्तर से उन्हें बधाइयां मिलने लगीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.