नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किया ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में अपना नाम आधिकारिक रूप से बदलकर किया इंडिया कर दिया है. पहले कंपनी भारत में किया मोटर्स के नाम से काम कर रही थी.
कंपनी के नाम में बदलाव उसकी नयी ब्रैंड पहचान बनाने की कवायद का हिस्सा है. किया के अनुसार यह बदलाव यह दर्शाता है कि वह एक ऐसी कार कंपनी है जो केवल वाहनों में निवेश नहीं करती, केवल उनका उत्पादन नहीं करती बल्कि बहुत सारे टिकाऊ मोबिलिटी सोल्यूशंस प्रदान करती है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रैंड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अपने पुराने नाम से 'मोटर्स' शब्द हटा दिया और अब वह किया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कॉरपोरेट पहचान के तहत काम करेगी.
किया इंडिया ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में अपना नया लोगो और नाम जारी किया और वह चरणबद्ध तरीके से अपने डीलरशिप में भी ऐसा करेगी.
किया भारत में डेढ़ वर्षों से ज्यादा समय से काम कर रही है और इतने कम समय में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाला कार ब्रैंड बन गयी है. साथ ही वह देश में सबसे तेजी से 2,50,000 कार बेचने वाली कंपनी भी बन गयी है.
ये भी पढ़ें : एफडीआई प्रवाह 2020-21 में 19 प्रतिशत बढ़कर 59.64 अरब डॉलर रहा : सरकारी आंकड़ा