सैन फ्रांसिस्को: सात साल की कोशिशों के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन को इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) ने .amazon डोमेन दे दिया है.
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने पहली बार इस डोमेन के लिए 2012 में आवेदन किया था लेकिन इसकी मंजूरी में सात साल लग गए क्योंकि दक्षिण अमेरिकी देशों के एक समूह ने इसपर आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें- हुंडई ने 'वेन्यू' बाजार में उतारी, एसयूवी श्रेणी में तेज हुई होड़
हालांकि, पिछले हफ्ते एक बैठक में, आईसीएएनएन के बोर्ड ने आखिरकार 17 अप्रैल, 2019 एक निर्णय लिया और अमेजन के प्रस्ताव को स्वीकार किया. अमेजन कंपनी को जुलाई के बाद में अपने ये डोमेन मिलने की संभावना है.
अब अमेजन के पास होगा अपना डोमेन, आईसीएएनएन ने दी मंजूरी - ICANN
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने पहली बार इस डोमेन के लिए 2012 में आवेदन किया था लेकिन इसकी मंजूरी में सात साल लग गए क्योंकि दक्षिण अमेरिकी देशों के एक समूह ने इसपर आपत्ति जताई थी.
सैन फ्रांसिस्को: सात साल की कोशिशों के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन को इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) ने .amazon डोमेन दे दिया है.
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने पहली बार इस डोमेन के लिए 2012 में आवेदन किया था लेकिन इसकी मंजूरी में सात साल लग गए क्योंकि दक्षिण अमेरिकी देशों के एक समूह ने इसपर आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें- हुंडई ने 'वेन्यू' बाजार में उतारी, एसयूवी श्रेणी में तेज हुई होड़
हालांकि, पिछले हफ्ते एक बैठक में, आईसीएएनएन के बोर्ड ने आखिरकार 17 अप्रैल, 2019 एक निर्णय लिया और अमेजन के प्रस्ताव को स्वीकार किया. अमेजन कंपनी को जुलाई के बाद में अपने ये डोमेन मिलने की संभावना है.
अब अमेजन के पास होगा अपना डोमेन, आईसीएएनएन ने दी मंजूरी
सैन फ्रांसिस्को: सात साल की कोशिशों के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन को इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) ने .amazon डोमेन दे दिया है.
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने पहली बार इस डोमेन के लिए 2012 में आवेदन किया था लेकिन इसकी मंजूरी में सात साल लग गए क्योंकि दक्षिण अमेरिकी देशों के एक समूह ने इसपर आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें-
हालांकि, पिछले हफ्ते एक बैठक में, आईसीएएनएन के बोर्ड ने आखिरकार 17 अप्रैल, 2019 एक निर्णय लिया और अमेजन के प्रस्ताव को स्वीकार किया. अमेजन कंपनी को जुलाई के बाद में अपने ये डोमेन मिलने की संभावना है.
Conclusion: