नई दिल्ली: प्रवर्तकों में विवाद के बीच इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार को होने जा रही है. इस बैठक में वित्तीय परिणामों पर विचार किया जाएगा. समझा जाता है कि बैठक में कंपनी के कामकाज में संचालन को लेकर प्रवर्तकों के बीच विवाद पर भी चर्चा होगी.
इंटरग्लोब एविएशन देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी है. कंपनी के सह संस्थापक एवं प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने कंपनी संचालन में खामियों का आरोप लगाया है. पिछले एक साल से गंगवाल का एक अन्य प्रवर्तक राहुल भाटिया से विवाद चल रहा है और अब यह खुलकर सामने आ गया है.
ये भी पढ़ें: कृषि पर गठित मुख्यमंत्रियों की समिति अनुदान राशि का आवंटन सुधारों के साथ जोड़ने के पक्ष में
इस घटनाक्रम के बाद इंटरग्लोब एविएशन नियामकीय जांच के घेरे में आ गई है. कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल की 19 जुलाई को बैठक होने जा रही है जिसमें 30 जून को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार किया जाएगा.
गंगवाल के पास इंटरग्लोब एविएशन की 37 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उन्होंने सह संस्थापक राहुल भाटिया की इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज क साथ संबंधित पक्ष लेनदेन पर चिंता जताई है. भाटिया समूह ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है.