नई दिल्ली: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने अमेरिका की सीएफएम इंटरनेशनल को 20 अरब डॉलर का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर लीप-1ए इंजन की खरीद का है. इस इंजन को कंपनी अपने 280 नए एक गलियारे वाले छोटे विमानों के बेड़े में लगाएगी.
इंडिगो ने एक बयान में इसे इतिहास में इंजन का सबसे बड़ा एकबारगी ऑर्डर बताया. लीप-1ए इंजन लगे पहले ए320 नियो विमान की डिलीवरी 2020 में होगी.
ये भी पढ़ें- अमेजन इंडिया है नौकरी करने वालों के लिए सबसे आकर्षक ब्रांड
इंडिगो 2016 से सीएफएम की ग्राहक है. कंपनी के मौजूदा बेड़े में 17 ए320 सियो विमानों में सीएफएम56-5बी इंजन लगे हुए हैं.
इंडिगो के मुख्य विमान अधिग्रहण एवं वित्त अधिकारी रियाज़ पीर मोहम्मद ने कहा, "एयरबस ए320 नियो और ए321 नियो विमानों के अपने नए बेड़े के लिए सीएफएम के साथ गठजोड़ करते हुए हम काफी प्रसन्न हैं."
इंडिगो के पास 230 विमानों का बेड़ा है. इसमें 215 विमान एयरबस ए320 या ए321 श्रेणी के हैं.
इंडिगो ने इंजन खरीदने के लिए दिया दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर - इंडिगो
इंडिगो ने एक बयान में इसे इतिहास में इंजन का सबसे बड़ा एकबारगी ऑर्डर बताया. लीप-1ए इंजन लगे पहले ए320 नियो विमान की डिलीवरी 2020 में होगी. बता दें कि इंडिगो ने अमेरिका की सीएफएम इंटरनेशनल को 20 अरब डॉलर का ऑर्डर दिया है.
नई दिल्ली: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने अमेरिका की सीएफएम इंटरनेशनल को 20 अरब डॉलर का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर लीप-1ए इंजन की खरीद का है. इस इंजन को कंपनी अपने 280 नए एक गलियारे वाले छोटे विमानों के बेड़े में लगाएगी.
इंडिगो ने एक बयान में इसे इतिहास में इंजन का सबसे बड़ा एकबारगी ऑर्डर बताया. लीप-1ए इंजन लगे पहले ए320 नियो विमान की डिलीवरी 2020 में होगी.
ये भी पढ़ें- अमेजन इंडिया है नौकरी करने वालों के लिए सबसे आकर्षक ब्रांड
इंडिगो 2016 से सीएफएम की ग्राहक है. कंपनी के मौजूदा बेड़े में 17 ए320 सियो विमानों में सीएफएम56-5बी इंजन लगे हुए हैं.
इंडिगो के मुख्य विमान अधिग्रहण एवं वित्त अधिकारी रियाज़ पीर मोहम्मद ने कहा, "एयरबस ए320 नियो और ए321 नियो विमानों के अपने नए बेड़े के लिए सीएफएम के साथ गठजोड़ करते हुए हम काफी प्रसन्न हैं."
इंडिगो के पास 230 विमानों का बेड़ा है. इसमें 215 विमान एयरबस ए320 या ए321 श्रेणी के हैं.
इंडिगो ने इंजन खरीदने के लिए दिया दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर
दिल्ल: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने अमेरिका की सीएफएम इंटरनेशनल को 20 अरब डॉलर का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर लीप-1ए इंजन की खरीद का है. इस इंजन को कंपनी अपने 280 नए एक गलियारे वाले छोटे विमानों के बेड़े में लगाएगी.
इंडिगो ने एक बयान में इसे इतिहास में इंजन का सबसे बड़ा एकबारगी ऑर्डर बताया. लीप-1ए इंजन लगे पहले ए320 नियो विमान की डिलीवरी 2020 में होगी.
ये भी पढ़ें-
इंडिगो 2016 से सीएफएम की ग्राहक है. कंपनी के मौजूदा बेड़े में 17 ए320 सियो विमानों में सीएफएम56-5बी इंजन लगे हुए हैं.
इंडिगो के मुख्य विमान अधिग्रहण एवं वित्त अधिकारी रियाज़ पीर मोहम्मद ने कहा, "एयरबस ए320 नियो और ए321 नियो विमानों के अपने नए बेड़े के लिए सीएफएम के साथ गठजोड़ करते हुए हम काफी प्रसन्न हैं."
इंडिगो के पास 230 विमानों का बेड़ा है. इसमें 215 विमान एयरबस ए320 या ए321 श्रेणी के हैं.
Conclusion: