बीजिंग: चीन की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई के संस्थापक ने कहा है कि उनकी कंपनी अमेरिका द्वारा उठाये गए प्रतिकूल कदमों से निपटने के लिए तैयार है और वहां के कल-पुर्जों पर अपनी निर्भरता में कमी लाएगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को हुआवेई को प्रभावी रूप से अमेरिकी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- भुगतान प्रणाली पर आरबीआई का दृष्टिपत्र से डिजिटल अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल: फिनटेक
हुआवेई के संस्थापक और सीईओ रेन जेंगफे ने शनिवार को जापानी पत्रकारों के साथ साक्षात्कार में कहा, "हम पहले से इसकी तैयारियों में जुटे हैं." रेन ने कहा कि हुआवेई अपने कल-पुर्जों का विकास जारी रखेगी ताकि बाहर के आपूर्तिकर्ताओं पर उसकी निर्भरता कम हो सके.
हुआवेई 5जी प्रौद्योगिकी में अगुआ कंपनियों में शामिल है लेकिन अब भी बहुत से कल-पुर्जों के लिए विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर है.
निक्की बिजनेस डेली के मुातबिक कंपनी हर साल करीब 67 अरब डॉलर के कल-पुर्जे खरीदती है. इनमें से करीब 11 अरब डॉलर की आपूर्ति उसे अमेरिकी कंपनियों की ओर से किया जाता है.