नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हेलो' ने कहा है कि पिछले दस महीने में उसने दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को देखते हुये अपने मंच से 1.6 लाख लोगों के खातों और 50 लाख पोस्ट को हटाया है.
चीन की बाइटडांस द्वारा संचालित इस प्लेटफार्म ने पिछले साल जून में भारत में अपनी सेवाएं शुरू की थी. यह टिकटॉक को भी संचालित करती है.
हेलो के कंटेट ऑपरेशन के प्रमुख श्यामांग बरुआ ने कहा, "हमने पिछले साल जून में हेलो की शुरुआत की थी. हमारा लक्ष्य उपयोक्ताओं को भारतीय भाषाओं का मंच उपलब्ध कराना है. यह भारत पर केंद्रित एप है और इसे ना सिर्फ भारत ने बल्कि अमेरिका, मलेशिया, नेपाल और अन्य देशों में रह रहे भारतीय समुदाय ने अपनाया है."
उन्होंने कहा कि हेलो के मंच पर वर्तमान में चार करोड़ उपयोक्ता हैं और यह 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. बरुआ ने कहा, "उपयोक्ताओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है. पिछले 10 महीनों में हमने 1.6 लाख खातों और 50 लाख पोस्ट को मंच के दिशा-निर्देशों के खिलाफ पाते हुए हटा दिया."
ये भी पढ़ें : एयर इंडिया की 137 उड़ानों में विलंब