मुंबई: एचडीएफसी बैंक के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी निजी इक्विटी (पीई) क्षेत्र की दिग्ग्ज कंपनी ग्लोबल कार्लाइल के साथ वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जुड़ रहे हैं.
वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी ने सोमवार को कहा कि पुरी कार्लाइल को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में परामर्श प्रदान करेंगे.
पुरी हाल में ही एचडीएफसी बैंक के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. पुरी को एचडीएफसी बैंक को नीचे से उठाकर देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बनाने का श्रेय जाता है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर केंद्र से मांगी रिपोर्ट
कार्लाइल ने बयान में कहा कि पुरी उसकी टीम को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में सलाह देंगे. साथ ही वह बदलती बाजार स्थितियों के बारे में भी निर्देशन उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा पुरी कार्लाइल के निवेश पेशेवरों तथा पोर्टफोलिया प्रबंधन टीम को भी परामर्श देंगे.
(पीटीआई-भाषा)