नई दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया वैरिएंट लॉन्च किया. इस नए वैरिएंट (संस्करण) को इकोस्पोर्ट एसई नाम दिया गया है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 10.49 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये रखी गई है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'फोर्ड इकोस्पोर्ट अपने संपूर्ण लाइनअप में वैश्विक रूप से प्रसिद्ध मोबिलिटी और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस 'फोर्डपासटीएम' की पेशकश करने वाली एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है.'
पढ़ें : फोर्ड इंडिया ने कॉम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट की 2021 की लाइन-अप को प्रदर्शित किया
फोर्डपासटीएम एक वन-स्टॉप स्मार्टफोन एप है, जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है.
इकोस्पोर्ट के नए वैरिएंट के फीचर्स
इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का तीन सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 122 पीएस की पावर और 149 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर युक्त इंजन दिया है, जो कि 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
पढ़ें : अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देगा कैट का ई पोर्टल, कल लांच होगा भारत ई मार्केट
दोनों इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं.
कंपनी के हिसाब से इस नए वेरिएंट में टूल किट को इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा. इसकी वजह से कार मालिकों को टायर निकालने में आसानी होगी.
कंपनी ने कहा कि इसका डिजाइन कार के वैश्विक मॉडल यानी अमेरिकी और यूरोपीय बाजार की तरह होगा और अब कार के पिछले दरवाजे पर आपको अलग से लगा पहिया नहीं मिलेगा.