कोलकाता: रेनो इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा देश में वाहन उद्योग में जारी सुस्ती से उसके वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है.
रेनो इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी किसी तरह की छंटनी पर विचार नहीं कर रही है लेकिन खर्च घटाने एवं दक्षता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.
मामिलापल्ले ने कहा, ''हम वाहन उद्योग की सुस्ती से प्रभावित हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अब तक बिक्री में 17-20 प्रतिशत तक की कमी आई है.''
ये भी पढ़ें - वाहन क्षेत्र के लिये जारी प्रोत्साहन पैकेज 'बहुत छोटा-काफी देर' से उठाया गया कदम: रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2018 में 86,000 इकाइयों की बिक्री की थी. अधिकारी ने कहा कि देश के वाहन उद्योग में रेनो की बाजार हिस्सेदारी महज 2.4 प्रतिशत है इसलिए सुस्ती के कारण कंपनी को कोई बहुत बड़ा झटका नहीं लगा है.
उन्होंने कंपनी की नयी एसयूवी ट्राइबर को बाजार में पेश किये जाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से इतर यह बात कही.