ETV Bharat / business

जेट एयरवेज में 1,600 से 1,900 करोड़ रुपये डाल सकती है एतिहाद

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 11:53 PM IST

जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल द्वारा एतिहाद एयरवेज को 750 करोड़ रुपये की मदद को लिखे पत्र के बाद सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार एतिहाद जेट एयरवेज में 1,600-1,900 करोड़ रुपये निवेश कर सकती है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

नई दिल्ली : खाड़ी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज में 1,600 से 1,900 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्तावित सौदे के तहत यदि एतिहाद द्वारा जेट एयरवेज में निवेश किया जाता है तो नरेश गोयल को घरेलू विमानन कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना होगा.

पूर्ण विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है. इसकी वजह से उसे अपने कई विमानों को खड़ा करना पड़ा है और साथ ही वह कर्मचारियों के वेतन भुगतान तथा ऋण भुगतान में विलंब कर रही है. सूत्रों ने कहा कि जेट एयरवेज में 1,600 से 1,900 करोड़ रुपये डालने के बाद एतिहाद की एयरलाइन में हिस्सेदारी बढ़कर 24.9 प्रतिशत हो जाएगी. अभी एतिहाद की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है.

सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित समझौते के तहत गोयल को जेट एयरवेज के चेयरमैन और निदेशक पद से हटना होगा, हालांकि वह एयरलाइन के निदेशक मंडल में दो व्यक्तियों को नामित कर सकते हैं. गोयल को एयरलाइन का चेयरमैन एमिरिटस नामित किया जा सकता है जबकि उनके बेटे निवान गोयल को कुछ शर्तों के साथ कोई उचित कार्यकारी पद दिया जा सकता है.
(भाषा)
पढ़ें : नरेश गोयल ने जेट एयरवेज को बचाए रखने के लिए एतिहाद से मांगे 750 करोड़ रुपये

नई दिल्ली : खाड़ी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज में 1,600 से 1,900 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्तावित सौदे के तहत यदि एतिहाद द्वारा जेट एयरवेज में निवेश किया जाता है तो नरेश गोयल को घरेलू विमानन कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना होगा.

पूर्ण विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है. इसकी वजह से उसे अपने कई विमानों को खड़ा करना पड़ा है और साथ ही वह कर्मचारियों के वेतन भुगतान तथा ऋण भुगतान में विलंब कर रही है. सूत्रों ने कहा कि जेट एयरवेज में 1,600 से 1,900 करोड़ रुपये डालने के बाद एतिहाद की एयरलाइन में हिस्सेदारी बढ़कर 24.9 प्रतिशत हो जाएगी. अभी एतिहाद की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है.

सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित समझौते के तहत गोयल को जेट एयरवेज के चेयरमैन और निदेशक पद से हटना होगा, हालांकि वह एयरलाइन के निदेशक मंडल में दो व्यक्तियों को नामित कर सकते हैं. गोयल को एयरलाइन का चेयरमैन एमिरिटस नामित किया जा सकता है जबकि उनके बेटे निवान गोयल को कुछ शर्तों के साथ कोई उचित कार्यकारी पद दिया जा सकता है.
(भाषा)
पढ़ें : नरेश गोयल ने जेट एयरवेज को बचाए रखने के लिए एतिहाद से मांगे 750 करोड़ रुपये

Intro:Body:

नई दिल्ली : खाड़ी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज में 1,600 से 1,900 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्तावित सौदे के तहत यदि एतिहाद द्वारा जेट एयरवेज में निवेश किया जाता है तो नरेश गोयल को घरेलू विमानन कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना होगा.

पूर्ण विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है. इसकी वजह से उसे अपने कई विमानों को खड़ा करना पड़ा है और साथ ही वह कर्मचारियों के वेतन भुगतान तथा ऋण भुगतान में विलंब कर रही है. सूत्रों ने कहा कि जेट एयरवेज में 1,600 से 1,900 करोड़ रुपये डालने के बाद एतिहाद की एयरलाइन में हिस्सेदारी बढ़कर 24.9 प्रतिशत हो जाएगी. अभी एतिहाद की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है.

सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित समझौते के तहत गोयल को जेट एयरवेज के चेयरमैन और निदेशक पद से हटना होगा, हालांकि वह एयरलाइन के निदेशक मंडल में दो व्यक्तियों को नामित कर सकते हैं. गोयल को एयरलाइन का चेयरमैन एमिरिटस नामित किया जा सकता है जबकि उनके बेटे निवान गोयल को कुछ शर्तों के साथ कोई उचित कार्यकारी पद दिया जा सकता है.

(भाषा)

पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.