नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में ज्वेलरी की दुनिया के सबसे बड़े फेयर, 'दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर' के 12वें संस्करण का आयोजन किया गया है. इन दिनों जहां सोने की कीमत आसमान छू रही हैं, इसे देखते हुए लोगों का रुझान चांदी की तरफ बढ़ गया है. अब लोग सेविंग्स के तौर पर भी चांदी को भारी मात्रा में खरीद रहे हैं. इसे देखते हुए इस बार फैयर में 50 से ज्यादा चांदी के एक्जीबिटर्स (प्रदर्शकों) ने हिस्सा लिया है.
इंफॉर्मा मार्केट्स के एमडी योगेश मुद्रास ने बताया कि इस बार आयोजन में 650 से अधिक एक्जीबिटर्स और 700 ब्रांड्स ने हिस्सा लिया है, जहां 1,50,000 से भी ज्यादा अनोखे ज्वेलरी डिजाइनों को प्रदर्शित किया गया है. नवरात्रि, दीवाली और शादी के मौसम की तैयारियों के मद्देनजर, यह फेयर ज्वेलरी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
25,000 प्रोफेशनल्स ले रहे भाग: इस फेयर में सोना, चांदी, हीरा, मोती व कीमती रत्नों से बने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन को प्रदर्शित किया गया है. खासतौर पर इस बार हस्तनिर्मित आभूषणों को प्रमुखता दी गई है, जो भारतीय कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हैं. इस फेयर में 25,000 से अधिक प्रोफेशनल्स भाग ले रहे हैं, जो नवरात्रि, दशहरा, दीवाली और शादी के सीजन की तैयारियों को खास बनाने लेकर आए हैं.
चांदी की मांग बढ़ी: योगेश ने आगे बताया कि इस बार फेयर में चांदी पर विशेष जोर दिया गया है. बीते दो-तीन सालों में चांदी की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. इतना ही नहीं अब तो चांदी को नए सोने के रूप में देखा जाने लगा है. इस बार विशेष रूप से हॉल नंबर दो को सिल्वर यानी चांदी के एक्जीबिटर्स के लिए बुक किया गया है. इसमें 50 से ज्यादा एक्जीबिटर्स अपनी अद्भुत चीजों को लेकर आए हैं. वहीं पिछले साल चांदी पर जोर देते हुए पहली बार मात्र एक पवेलियन बुक किया गया था, जिसमें 20 से 25 एक्जीबिटर्स ने हिस्सा लिया था.
मैन्युफैक्चरर्स में हुआ इजाफा: फेयर में आए व्यवसायी सूरज ने कहा कि दो दशक से उनका परिवार चांदी के विभिन्न आभूषण व आकर्षित वस्तुएं बनाने का काम कर रहा है. इस बार फेयर में चांदी की ज्वेलरी हॉल में काफी रौनक देखने को मिल रही है. वहीं प्रदर्शनी में तीसरी बार हिस्सा लेने वाले बीएम सुल्तानिया ने बताया कि वर्तमान में उनके तीन शोरूम है. राजधानी के कूचा महाजनी में करोल बाग में और जयपुर में. कुछ सालों में सोने और चांदी की कीमतों में काफी उछाल आया है, जिसके बाद लोगों का रुझान चांदी की तरफ ज्यादा बढ़ गया है. वहीं अब चांदी के आभूषण और आर्टिकल्स बनाने वाले मैन्युफैक्चरर्स की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. इसका प्रभाव इस बार लगे फेयर में देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- 28वां दिल्ली पुस्तक मेला: इस बार घट गए स्टेशनरी के स्टॉल्स, जानिए क्या है वजह?
विभिन्न चीजें मौजूद: उन्होंने आगे बताया कि वह भी अब ग्राहक की आवश्यकता अनुसार क्वालिटी और डिजाइनिंग का विशेष ध्यान रखते हुए नए तरीके के आर्टिकल्स को तैयार करते हैं. इसमें साज सज्जा की चीजें, जरूरत के समान, भगवान की मूर्तियां और चांदी के आकर्षण आभूषण आदि शामिल है. बता दें कि आज, 29 सितंबर को फेयर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें ज्वेलरी इंडस्ट्री के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें एनजीजेआईसी के चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला, जीजेईपीसी के रीजनल चेयरमैन अशोक सेठ, जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री की विशेषज्ञ निरूपा भट्ट, इंफॉर्मा मार्केट्स के एमडी योगेश मुद्रास और टीबीजेए के चेयरमैन नवीन कुमार आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक दिवसीय संपूर्ण संगीतमय रामलीलाओं का बढ़ा चलन, जानिए वजह