नई दिल्ली: रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 740 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया. उनके भाई मालविंदर सिंह का नाम भी दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज मामले में लिया गया है.
दोनों पर दिसंबर में रेलिगेयर फिनवेस्ट द्वारा धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी का आरोप लगाया गया था. रेलीगेयर ने उन पर धन निकालने और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- विभिन्न क्षेत्रों की मदद के लिये विशेष उपाय कर रही है सरकार: सीतारमण
दिल्ली पुलिस ने कथित धोखाधड़ी मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविन्दर सिंह और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आम जनता के पैसे का अपनी कंपनियों में कथित निवेश करने के लिये कवि अरोड़ा, सुनील गोधवानी और अनिल सक्सेना को भी गिरफ्तार किया है.