नई दिल्ली: पैकेज्ड गुड्स फर्म आईटीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को निमवाश नामक प्रोडक्ट बाजार में उतारा. यह सब्जी, फल धोने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उत्पाद है. कंपनी का दावा है कि यह सब्जियों और फलों को कीटाणुरहित करने में मदद करता है.
संक्रमण और बीमारियों की चिंताओं को देखते हुए महामारी दृष्टिकोण से कई कंपनियां कई तरह की चीजें बाजार में लेकर आ रही हैं. कोरोना काल में इस वायरस से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहें हैं. हाथों के साथ-साथ लोग फलों और सब्जियों को भी ठीक से धो कर खा रहें हैं. इसी बीच आईटीसी ने निमवाश प्रोडक्ट लॉन्च किया है. जिसे फलों और सब्जियों धोया जा सके.
ये भी पढ़ें- डीजल फिर हुआ महंगा, पेट्रोल की कीमत स्थिर
आईटीसी ने कहा कि नीम और खट्टे फलों के अर्क के साथ निमवाश सब्जी और फल धोने के लिए एक बेहतर विकल्प है. कंपनी ने कहा कि इसमें कोई क्लोरीन, ब्लीच या कृत्रिम रंग नहीं मिला है. साथ ही यह कीटनाशकों को हटाता है और कीटाणुओं को मारता है.
निम्वाश को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है. निमवाश 450-मिली, 500-मिली और 1-लीटर पैक में उपलब्ध है. इससे पहले अप्रैल में मेरिको ने भी वेजी क्लीन लॉन्च किया था जो ताजा फलों और सब्जियों को कीटाणुरहित करने में मदद करता है.