नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में विमानन यात्रियों की संख्या इस साल मार्च महीने में साल भर पहले की तुलना में 11.8 प्रतिशत कम हो गयी. विमानन कंपनियों के वैश्विक संगठन आईएटीए ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने कहा कि इस दौरान वैश्विक स्तर पर विमानन यात्रियों की संख्या में 52.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आयी. कोरोनो वायरस महामारी पर अंकुश लगाने के लिये भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) लागू है. इस महामारी से देश में अब तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-निर्यातकों को दिये जा सकते हैं प्रोत्साहन, लेकिन इनका तार्किक होना आवश्यक: गोयल
लॉकडाउन के मद्देनजर सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें रद्द हैं. आईएटीए ने कहा, "रूस और भारत के घरेलू बाजारों के आंकड़े वैश्विक गिरावट से अलग हैं. मार्च महीने में सालाना आधार पर रूस में विमानन यात्रियों की संख्या में मात्र 15.4 प्रतिशत की और भारत में मात्र 11.8 प्रतिशत की गिरावट आयी."
(पीटीआई-भाषा)