नई दिल्ली: प्रतिस्पर्धा आयोग ने स्वीगी के खिलाफ कथित अनुचित व्यापार प्रथाओं की एक शिकायत को खारिज कर दिया है, लेकिन साथ ही ऐप आधारित भोजन आपूर्ति बाजार मंच को किसी गलतफहमी से बचने के लिए कीमत की पूरी जानकारी देने की नसीहत भी दी.
स्वीगी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी कि वह ग्राहकों से अनुचित तरीके से कीमत वसूलती है. इस याचिका पर आदेश पारित करते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा कि नियामक स्वीगी की इस दलीली से संतुष्ट है कि भागीदारों के उत्पादों के मूल्य निर्धारण में उसकी कोई भूमिका नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- पंजाब: चीन पर निर्भरता खत्म करने के लिए साइकिल उद्योग ने सरकार से मांगा समर्थन
याचिका बंडल टेक्नालॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दायर की गई थी, जिसे स्वीगी के नाम से जाना जाता है.
सीसीआई ने आठ पेज के आदेश में कहा कि इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए वह स्वीगी की दलीलों से संतुष्ट है और पहली नजर में यह कानून की धारा चार के उल्लंघन का मामला नहीं है, जो अपनी मजबूत स्थिति के दुरुपयोग से संबंधित है.
आदेश में आगे कहा गया कि आयोग का मानना है कि स्वीगी के लिए बेहतर होगा कि वह अपने मंच पर इस बात का समुचित खुलासा करे कि वह उत्पादों के मूल्य निर्धारण में शामिल नहीं है, ताकि उपभोक्ताओं या किसी भी हितधारक को कोई गलतफहमी न हो.
(पीटीआई-भाषा)