ETV Bharat / business

ब्रिटिश एयरवेज अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करेगी

समाचार एजेंसी ने विमानन कंपनी के हवाले से शुक्रवार को कहा कि वापसी की उड़ान और कम समय लेगी, जिसके तहत हवा में केवल 40 मिनट बिताने होंगे.

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 4:47 PM IST

ब्रिटिश एयरवेज अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करेगी

लंदन: ब्रिटिश एयरवेज अबतक की अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करने जा रही है. 50 मिनट की यह उड़ान बहरीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी अरब के दम्माम तक संचालित होगी. सीएनएन ने विमानन कंपनी के हवाले से शुक्रवार को कहा कि वापसी की उड़ान और कम समय लेगी, जिसके तहत हवा में केवल 40 मिनट बिताने होंगे.

इससे पहले विमानन कंपनी सैंट किट्स और एंटीगुआ के बीच 62 मील की अपनी सबसे छोटी उड़ान का परिचालन करती थी. दम्माम के लिए नई सेवा बहरीन के मुहार्रक से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे के मौजूदा मार्ग का विस्तार है. मौजूदा समय में बहरीन में उतरने वाले यात्रियों को दम्माम जाने के लिए 90 मिनट की यात्रा करनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें-गैस आवंटन नीति में बदलाव का शहरी गैस वितरण इकाइयों के लाभ पर पड़ सकता है असर

एक दिसंबर से लंदन के यात्रियों को दम्माम के किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जाने के लिए उसी उड़ान (बोइंग 777-200) में यात्रा जारी रखने का विकल्प होगा. यह उड़ान केवल बहरीन से दम्माम तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी, बल्कि जो लंदन तक या लंदन से यात्रा करेंगे, वहीं बहरीन-दम्माम मार्ग की सुविधा का आनंद उठा पाएंगे.

विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा, "यह सेवा अब हमारे घर हीथ्रो से आठ घंटे की आरामदायक यात्रा मुहैया कराएगी."

(आईएएनएस)

लंदन: ब्रिटिश एयरवेज अबतक की अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करने जा रही है. 50 मिनट की यह उड़ान बहरीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी अरब के दम्माम तक संचालित होगी. सीएनएन ने विमानन कंपनी के हवाले से शुक्रवार को कहा कि वापसी की उड़ान और कम समय लेगी, जिसके तहत हवा में केवल 40 मिनट बिताने होंगे.

इससे पहले विमानन कंपनी सैंट किट्स और एंटीगुआ के बीच 62 मील की अपनी सबसे छोटी उड़ान का परिचालन करती थी. दम्माम के लिए नई सेवा बहरीन के मुहार्रक से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे के मौजूदा मार्ग का विस्तार है. मौजूदा समय में बहरीन में उतरने वाले यात्रियों को दम्माम जाने के लिए 90 मिनट की यात्रा करनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें-गैस आवंटन नीति में बदलाव का शहरी गैस वितरण इकाइयों के लाभ पर पड़ सकता है असर

एक दिसंबर से लंदन के यात्रियों को दम्माम के किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जाने के लिए उसी उड़ान (बोइंग 777-200) में यात्रा जारी रखने का विकल्प होगा. यह उड़ान केवल बहरीन से दम्माम तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी, बल्कि जो लंदन तक या लंदन से यात्रा करेंगे, वहीं बहरीन-दम्माम मार्ग की सुविधा का आनंद उठा पाएंगे.

विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा, "यह सेवा अब हमारे घर हीथ्रो से आठ घंटे की आरामदायक यात्रा मुहैया कराएगी."

(आईएएनएस)

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.