गुवाहाटी: लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने टिअर दो और तीन शहरों में अपनी उपस्थिति की नयी रणनीति तैयार की है. इसके तहत कंपनी पहले इन शहरों में वह अपनी वर्कशॉप खोलेगी और उसके बाद शोरूम शुरू करेगी.
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "विचार हमेशा से जगहों की पहचान करने का है जो भविष्य में महत्वपूर्ण होगा. ऑडी इन शहरों में 'वर्कशॉप फर्स्ट' की रणनीति के साथ प्रवेश करेगी."
ये भी पढ़ें: सीओएआई ने मोबाइल सिग्नल बूस्टर की बिक्री रोकने के लिए दूरसंचार विभाग से संपर्क किया
कंपनी ने इस रणनीति के तहत पिछले महीने विजयवाड़ा में वर्कशॉप फर्स्ट की शुरुआत की है. इस शहर में ऑडी का शोरूम नहीं है. इससे पहले शहर के ग्राहक सर्विस के लिये अपना वाहन हैदराबाद लेकर जाते थे. उन्होंने कहा कि ऑडी पहली लग्जरी कार निर्माता कंपनी है जिसने जम्मू और गुवाहाटी जैसे शहरों में डीलरशिप की शुरुआत की है.
उन्होंने कहा, "भले ही इन शहरों में बिक्री सीमित है, कुल बिक्री में इनका योगदान बढ़ रहा है. इन उपभोक्ताओं के लिये ब्रांड को पहुंच के दायरे में उपलब्ध कराना हमारे लिये महत्वपूर्ण है."
अंसारी ने कहा कि 2014 तक ऑडी इंडिया की कुल बिक्री में इन शहरों की हिस्सेदारी महज पांच प्रतिशत के करीब थी जो अब बढ़कर करीब 25 प्रतिशत हो गयी है.