ETV Bharat / business

अब आपके घर तक सामान पहुंचाएगी ये एयरलाइन, जानिए कैसे - जानिए कैसे

एयरएशिया इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एक डोर-टू-डोर बैगेज सेवा शुरू की है. जिसके तहत सामान को प्रस्थान के शहर में यात्री के पते से उठाया जाएगा और गंतव्य शहर में रहने के स्थान तक पहुंचाया जाएगा.

अब आपके घर तक सामान पहुंचाएगी ये एयरलाइन, जानिए कैसे
अब आपके घर तक सामान पहुंचाएगी ये एयरलाइन, जानिए कैसे
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: एयरएशिया इंडिया ने बुधवार को अपने यात्रियों के लिए एक डोर-टू-डोर बैगेज सेवा शुरू की. जिसके तहत सामान को प्रस्थान के शहर में यात्री के पते से उठाया जाएगा और गंतव्य शहर में रहने के स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा.

एयरलाइन ने एयरएशिया फ्लायपॉर्टर नामक एक विज्ञप्ति में कहा, "यह सुविधाजनक सेवा हवाई अड्डे से या उससे दूर वन-वे डिलीवरी के लिए 500 रुपये की परिचयात्मक कीमत से शुरू होती है. फिलहाल ये सुविधा बेंगलुरु, नई दिल्ली और हैदराबाद में उपलब्ध है. मुंबई में जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा."

ये भी पढ़ें- कोका-कोला इंडिया ने लॉन्च किया वियो स्पाइस्ड बटरमिल्क

इसका मतलब है कि अगर यात्री एंड-टू-एंड सेवा चाहता है. जहां सामान घर से ले जाया जाता है और फिर गंतव्य शहर के पते पर पहुंचाया जाए तो उसे 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

एयरलाइन ने कहा कि टचलेस और कॉन्टैक्टलेस चेक-इन और बोर्डिंग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हवाई यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षित महसूस करें. फ़्लायपोर्ट सेवा अब आपके सामान को ले जाने के लिए एक अधिक सुरक्षित तरीके को पेश की है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद सरकार ने 25 मार्च से घरेलू उड़ानों को शुरू कर दिया था. लेकिन एयरपोर्ट से यात्रा करने समय अब आपको कई नए नियमों का ध्यान रखना होगा. एयरपोर्ट पर जीरो टच सिक्योरिटी चेक और डिजिटल पेमेंट सहित कई नए नियम बनाए गए हैं.

(पीटीआई इनपुट्स के साथ)

नई दिल्ली: एयरएशिया इंडिया ने बुधवार को अपने यात्रियों के लिए एक डोर-टू-डोर बैगेज सेवा शुरू की. जिसके तहत सामान को प्रस्थान के शहर में यात्री के पते से उठाया जाएगा और गंतव्य शहर में रहने के स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा.

एयरलाइन ने एयरएशिया फ्लायपॉर्टर नामक एक विज्ञप्ति में कहा, "यह सुविधाजनक सेवा हवाई अड्डे से या उससे दूर वन-वे डिलीवरी के लिए 500 रुपये की परिचयात्मक कीमत से शुरू होती है. फिलहाल ये सुविधा बेंगलुरु, नई दिल्ली और हैदराबाद में उपलब्ध है. मुंबई में जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा."

ये भी पढ़ें- कोका-कोला इंडिया ने लॉन्च किया वियो स्पाइस्ड बटरमिल्क

इसका मतलब है कि अगर यात्री एंड-टू-एंड सेवा चाहता है. जहां सामान घर से ले जाया जाता है और फिर गंतव्य शहर के पते पर पहुंचाया जाए तो उसे 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

एयरलाइन ने कहा कि टचलेस और कॉन्टैक्टलेस चेक-इन और बोर्डिंग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हवाई यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षित महसूस करें. फ़्लायपोर्ट सेवा अब आपके सामान को ले जाने के लिए एक अधिक सुरक्षित तरीके को पेश की है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद सरकार ने 25 मार्च से घरेलू उड़ानों को शुरू कर दिया था. लेकिन एयरपोर्ट से यात्रा करने समय अब आपको कई नए नियमों का ध्यान रखना होगा. एयरपोर्ट पर जीरो टच सिक्योरिटी चेक और डिजिटल पेमेंट सहित कई नए नियम बनाए गए हैं.

(पीटीआई इनपुट्स के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.