नई दिल्ली : वर्तिका शुक्ला (Vartika Shukla) इंजीनियर्स इंडिया लि. (ईआईएल) की नयी मुखिया नियुक्त की गई हैं. वह सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजना परामर्शक कंपनी की पहली महिला प्रमुख हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वर्तिका शुक्ला ने बुधवार को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया. इस पद पर पदोन्नत होने से पहले शुक्ला (55) ईआईएल की निदेशक (तकनीकी) रही हैं. उनका कार्यकाल फरवरी, 2026 तक होगा.
ये भी पढ़ें- GST संग्रह अगस्त में 1.12 लाख करोड़, लगातार दूसरे महीने ₹1 लाख करोड़ से ऊपर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से रसायन इंजीनियरिंग में स्नातक शुक्ला 1988 में ईआईएल से जुड़ी थीं. बयान में कहा गया है कि उन्होंने देश और विदेश में तेल एवं गैस तथा पेट्रो रसायन उद्योग के अपने ग्राहकों के लिए कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया है.
(पीटीआई-भाषा)