वॉशिंगटन: अमेरिका चीन से आयात होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पर 10 प्रतिशत के नए शुल्क को 15 दिसंबर तक के लिए टाल रहा है. हालांकि, 300 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर एक सितंबर से नया शुल्क लगाया जाएगा. अमेरिकी सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की.
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) कार्यालय के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि अमेरिका और चीन व्यापार युद्ध को सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाजर ने चीन के उप प्रधानमंत्री ली ह्यू से मंगलवार को बात की.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, "हमेशा की तरह, चीन ने कहा कि वे हमारे किसानों से 'बड़ा' खरीदी करने जा रहे हैं. अब तक उन्होंने वो नहीं किया जो उन्होंने कहा था. शायद यह अलग होगा."
ये भी पढ़ें: हावड़ा हड़ताल धर्म से नहीं बल्कि रेट कार्ड में बदलाव से संबंधित: जोमैटो सीईओ
यूएसटीआर ने बयान में कहा कि वह चीन से आने वाली वस्तुओं पर अगले महीने से शु्ल्क लगाएगा लेकिन सेलफोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर मॉनिटर, वीडियो गेम कंसोल, जूते - चप्पल और कपड़ों पर देर से शुल्क लगाएगा.