ETV Bharat / business

उबर चालक अब सप्ताह के किसी भी दिन निकाल सकेंगे अपनी कमाई - उबर

कोरोना वायरस के कारण वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उबर इंडिया ने एक बयान में कहा कि एक बार एक चालक 200 रुपये की न्यूनतम राशि तक पहुंचने के बाद वह सप्ताह के किसी भी दिन नकद निकाल सकता है.

उबर चालक अब सप्ताह के किसी भी दिन निकाल सकेंगे नकद
उबर चालक अब सप्ताह के किसी भी दिन निकाल सकेंगे नकद
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 2:09 PM IST

बेंगलुरु: उबर ने बुधवार को एक नए फीचर लॉन्च करने की घोषणा की, जिससे ड्राइवरों को सप्ताह के किसी भी दिन कैश निकालने की सुविधा मिलेगी.

मोटो, ऑटो और कारों के ड्राइवर एक बार 200 रुपये की न्यूनतम राशि अर्जित करने के बाद 'ऑन डिमांड कैश-आउट' फीचर की मदद से सप्ताह के किसी भी दिन अपनी कमाई को नकद निकाल सकेंगे.

उबर इंडिया एसए के सप्लाई और ड्राइवर ऑपरेशंस के प्रमुख पवन वैश्य ने कहा, "इन चुनौतीपूर्ण समय में ड्राइवरों की मदद करने के लिए, हमने ऑन-डिमांड कैश-आउट फीचर को रोल-आउट किया है जो उन्हें किसी भी दिन कैश आउट करने की सुविधा देता है बजाय इसके कि वो अपने साप्ताहिक नकदी निकास की प्रतीक्षा करें."

ये भी पढ़ें: एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण आठ लाख करोड़ के पार

बेंगलुरु: उबर ने बुधवार को एक नए फीचर लॉन्च करने की घोषणा की, जिससे ड्राइवरों को सप्ताह के किसी भी दिन कैश निकालने की सुविधा मिलेगी.

मोटो, ऑटो और कारों के ड्राइवर एक बार 200 रुपये की न्यूनतम राशि अर्जित करने के बाद 'ऑन डिमांड कैश-आउट' फीचर की मदद से सप्ताह के किसी भी दिन अपनी कमाई को नकद निकाल सकेंगे.

उबर इंडिया एसए के सप्लाई और ड्राइवर ऑपरेशंस के प्रमुख पवन वैश्य ने कहा, "इन चुनौतीपूर्ण समय में ड्राइवरों की मदद करने के लिए, हमने ऑन-डिमांड कैश-आउट फीचर को रोल-आउट किया है जो उन्हें किसी भी दिन कैश आउट करने की सुविधा देता है बजाय इसके कि वो अपने साप्ताहिक नकदी निकास की प्रतीक्षा करें."

ये भी पढ़ें: एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण आठ लाख करोड़ के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.