ETV Bharat / business

ट्विटर हैक: 367 यूजर्स ने दो घंटे में गंवाए 90 लाख रुपये

कंपनी में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ दिमित्री बेसजुझेव ने आईएएनएस से कहा, "हमारे अनुमान में, केवल दो घंटे के अंदर ही, कम से कम 367 यूजर्स ने अटैकर को करीब 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. कोई भी वेबसाइट/सॉफ्टवेयर न तो पूरी तरह से बग से सुरक्षित है और न ही 'मून फैक्टर से."

ट्विटर हैक: 367 यूजर्स ने दो घंटे में गंवाए 90 लाख रुपये
ट्विटर हैक: 367 यूजर्स ने दो घंटे में गंवाए 90 लाख रुपये
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर गुरुवार को अब तक का सबसे घातक साइबर हमला हुआ है. जब तक ट्विटर टीम इस क्रिप्टोकरेंसी स्कैम को रोकने के लिए हरकत में आती, तबतक 367 यूजर्स ने बिटक्वाइन के रूप में 90 लाख रुपये से अधिक गंवा दिए.

साइबर सिक्युरिटी कंपनी कास्परस्की के अनुसार, इस घातक स्कैम ने हमें इस तथ्य से अवगत करा दिया कि हम उस दौर में जी रहे हैं, जब चाहे कितना भी कंम्यूटर कौशल से युक्त कोई व्यक्ति हो या फिर सबसे सुरक्षित अकाउंट हो, उसे भी हैक किया जा सकता है.

कंपनी में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ दिमित्री बेसजुझेव ने आईएएनएस से कहा, "हमारे अनुमान में, केवल दो घंटे के अंदर ही, कम से कम 367 यूजर्स ने अटैकर को करीब 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. कोई भी वेबसाइट/सॉफ्टवेयर न तो पूरी तरह से बग से सुरक्षित है और न ही 'मून फैक्टर से."

ट्विटर ने स्वीकार किया कि यह हैकरों द्वारा किया गया समन्वित इंजीनियरिंग था, जिसने सफलतापूर्वक हमारे कुछ कर्मचारियों को आंतरिक प्रणालियों और टूल्स में पहुंच के साथ निशाना बनाया.

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने भी घटना के लिए माफी मांगी है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ट्विटर में हमारे लिए बहुत मुश्किल दिन. हम सब काफी परेशान हैं कि इस तरह की चीजें हुईं."

कोआर्डिनेटेड सोशल इंजीनियरिंग ने आंतरिक प्रणाली पर किया हमला: ट्विटर

साइबर अपराधियों ने कई प्रभावशाली हस्तियों जैसे जो बिडेन, बराक ओबामा, माइक ब्लूमबर्ग और कई टेक अरबपतियों और कंपनियों जैसे जेफ बेजोस, बिल गेट्स और मस्क, एप्पल और उबर जैसे हाई प्रोफाइल वाले लोगों के अकाउंट से फर्जी ट्वीट किए और एक बिटक्वॉइन पते पर हर 1,000 डॉलर भेजने पर 2,000 डॉलर लौटाने की पेशकश की.

बाद में ट्विटर ने स्वीकार किया कि उसकी आंतरिक प्रणालियों पर हमला हुआ था.

ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट कर कहा, "हमने पाया है कि कोआर्डिनेटेड सोशल इंजीनियरिंग कर हमला करने वाले लोगों ने हमारे कुछ कर्मचारियों के साथ आंतरिक प्रणालियों और उपकरणों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है."

ये भी पढ़ें: खुदरा महंगाई के आने वाले महीनों में उच्च स्तर पर बने रहने का अनुमान: एसबीआई रिपोर्ट

आगे कहा गया, "हम जानते हैं कि उन्होंने (हैकर्स ने) इस एक्सेस का उपयोग कई हाईली -विजिबल (सत्यापित) खातों और ट्वीट को नियंत्रित करने के लिए किया था."

इस दौरान कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी किम कार्दाशियन वेस्ट जैसी हस्तियों को भी हैक कर लिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लॉकचेन के रिकॉर्ड से पता चला कि घोटालाकर्ताओं ने 1 लाख डॉलर से अधिक मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी हासिल की और घोटाला अभी भी जारी था.

ट्विटर ने कहा कि वे देख रहे थे कि हैकर्स ने और कौन सी अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां की हैं या "वे हमारी और कौन सी जानकारी एक्सेस कर सकते हैं."

कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसा लगता है कि हैकर्स के पास ट्विटर के आंतरिक बुनियादी ढांचे तक पहुंच थी.

सुरक्षा कंपनी सिनोप्सिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के निदेशक माइकल बोरोहोव्स्की ने मीडिया रिपोर्टों में कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि हमलावर ट्विटर एप्लिकेशन के बैक एंड या सर्विस लेयर को हैक करने में सक्षम थे.

ट्विटर ने कहा कि इस हमले के प्रभाव को कम करने के लिए उसने प्रभावित खातों को तुरंत लॉक कर दिया है और हमलावरों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट हटा दिए हैं.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर गुरुवार को अब तक का सबसे घातक साइबर हमला हुआ है. जब तक ट्विटर टीम इस क्रिप्टोकरेंसी स्कैम को रोकने के लिए हरकत में आती, तबतक 367 यूजर्स ने बिटक्वाइन के रूप में 90 लाख रुपये से अधिक गंवा दिए.

साइबर सिक्युरिटी कंपनी कास्परस्की के अनुसार, इस घातक स्कैम ने हमें इस तथ्य से अवगत करा दिया कि हम उस दौर में जी रहे हैं, जब चाहे कितना भी कंम्यूटर कौशल से युक्त कोई व्यक्ति हो या फिर सबसे सुरक्षित अकाउंट हो, उसे भी हैक किया जा सकता है.

कंपनी में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ दिमित्री बेसजुझेव ने आईएएनएस से कहा, "हमारे अनुमान में, केवल दो घंटे के अंदर ही, कम से कम 367 यूजर्स ने अटैकर को करीब 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. कोई भी वेबसाइट/सॉफ्टवेयर न तो पूरी तरह से बग से सुरक्षित है और न ही 'मून फैक्टर से."

ट्विटर ने स्वीकार किया कि यह हैकरों द्वारा किया गया समन्वित इंजीनियरिंग था, जिसने सफलतापूर्वक हमारे कुछ कर्मचारियों को आंतरिक प्रणालियों और टूल्स में पहुंच के साथ निशाना बनाया.

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने भी घटना के लिए माफी मांगी है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ट्विटर में हमारे लिए बहुत मुश्किल दिन. हम सब काफी परेशान हैं कि इस तरह की चीजें हुईं."

कोआर्डिनेटेड सोशल इंजीनियरिंग ने आंतरिक प्रणाली पर किया हमला: ट्विटर

साइबर अपराधियों ने कई प्रभावशाली हस्तियों जैसे जो बिडेन, बराक ओबामा, माइक ब्लूमबर्ग और कई टेक अरबपतियों और कंपनियों जैसे जेफ बेजोस, बिल गेट्स और मस्क, एप्पल और उबर जैसे हाई प्रोफाइल वाले लोगों के अकाउंट से फर्जी ट्वीट किए और एक बिटक्वॉइन पते पर हर 1,000 डॉलर भेजने पर 2,000 डॉलर लौटाने की पेशकश की.

बाद में ट्विटर ने स्वीकार किया कि उसकी आंतरिक प्रणालियों पर हमला हुआ था.

ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट कर कहा, "हमने पाया है कि कोआर्डिनेटेड सोशल इंजीनियरिंग कर हमला करने वाले लोगों ने हमारे कुछ कर्मचारियों के साथ आंतरिक प्रणालियों और उपकरणों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है."

ये भी पढ़ें: खुदरा महंगाई के आने वाले महीनों में उच्च स्तर पर बने रहने का अनुमान: एसबीआई रिपोर्ट

आगे कहा गया, "हम जानते हैं कि उन्होंने (हैकर्स ने) इस एक्सेस का उपयोग कई हाईली -विजिबल (सत्यापित) खातों और ट्वीट को नियंत्रित करने के लिए किया था."

इस दौरान कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी किम कार्दाशियन वेस्ट जैसी हस्तियों को भी हैक कर लिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लॉकचेन के रिकॉर्ड से पता चला कि घोटालाकर्ताओं ने 1 लाख डॉलर से अधिक मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी हासिल की और घोटाला अभी भी जारी था.

ट्विटर ने कहा कि वे देख रहे थे कि हैकर्स ने और कौन सी अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां की हैं या "वे हमारी और कौन सी जानकारी एक्सेस कर सकते हैं."

कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसा लगता है कि हैकर्स के पास ट्विटर के आंतरिक बुनियादी ढांचे तक पहुंच थी.

सुरक्षा कंपनी सिनोप्सिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के निदेशक माइकल बोरोहोव्स्की ने मीडिया रिपोर्टों में कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि हमलावर ट्विटर एप्लिकेशन के बैक एंड या सर्विस लेयर को हैक करने में सक्षम थे.

ट्विटर ने कहा कि इस हमले के प्रभाव को कम करने के लिए उसने प्रभावित खातों को तुरंत लॉक कर दिया है और हमलावरों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट हटा दिए हैं.

(आईएएनएस)

Last Updated : Jul 16, 2020, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.