नई दिल्ली : टाटा ट्रस्ट्स और माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में हथकरघा कलस्टरों में नए सिरे से जान फूंकने के लिए हाथ मिलाया है. टाटा ट्रस्ट्स और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने संयुक्त बयान में कहा कि इस बारे में दोनों इकाइयों ने सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं.
करार के तहत टाटा ट्रस्ट्स और माइक्रोसॉफ्ट एक-दूसरे की ताकत का इस्तेमाल कर हथकरघा बुनकरों को कारोबार एवं संपर्क कौशल, डिजाइन शिक्षा और डिजिटल साक्षरता उपलब्ध कराएंगी, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर कर सकें.
टाटा ट्रस्ट्स के मुख्य कार्यक्रम निदेशक पर पवित्र कुमार ने कहा, "इस पहल के जरिये हम बुनकरों को सशक्त करना चाहते हैं ताकि वे प्रतिस्पर्धी उद्योग के समकक्ष आ सकें."
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के सीवीपी क्लाउड एंड एंटरप्राइजेज तथा प्रबंध निदेशक अनिल भंसाली ने कहा कि कंपनी भुलाए जा चुके हथकरघा के तरीके को फिर से खड़ा करना चाहती है.
ये भी पढ़ें : वेनेजुएला और सऊदी ने तेल का उत्पादन घटायाः ओपेक