नई दिल्ली : टाटा कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को भारत में आईजेडओ वित्तीय क्लाउड मंच पेश करने की घोषणा की, जिसका मकसद बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में कंपनियों के प्रदर्शन और सुरक्षा को बढ़ाना है.
टाटा कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा कि क्लाउड मंच अगली पीढ़ी के डिजिटल बदलावों को सक्षम बनाता है. इसे सख्त डेटा गोपनीयता और सुरक्षा अनुपालन, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र के लिए भारत के नियामकों द्वारा परिभाषित सुरक्षा मानदंडों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है.
कंपनी ने कहा, 'टाटा कम्युनिकेशंस आईजेडओ निजी क्लाउड पर विकसित यह मंच एक खुले बैंकिंग परिवेश के निर्माण में सहायता करता है, जो बीएफएसआई और फिनटेक के लिए उन्नत डिजिटल सेवाओं को सक्षम करता है.'
पढ़ें :- टाटा डिजिटल करेगी क्योरफिट में 7.5 करोड़ डॉलर का निवेश
बयान के मुताबिक यह मंच अंतरराष्ट्रीय बैंकों को देश में डेटा स्थानीयकरण संबंधी जरूरतों को पूरा करके भारत में विस्तार के लिए सक्षम बनाता है.
(पीटीआई-भाषा)