ETV Bharat / business

हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचा स्पूतनिक वी का 30 लाख डोज - कोरोना वैक्सीन

हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के एक बयान के अनुसार, 56.6 टन स्पुतनिक वी कोविड -19 टीके मंगलवार को विशेष रूप से चार्टर्ड मालवाहक पर रूस से पहुंचे. इस खेप में वैक्सीन की 30 लाख खुराक शामिल हैं.

हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरे स्पूतनिक वी के 30 लाख डोज
हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरे स्पूतनिक वी के 30 लाख डोज
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:16 PM IST

हैदराबाद : रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की 30 लाख खुराक की एक खेप मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरी.

जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (GHAC) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वैक्सीन की खेप रूस से विशेष रूप से चार्टर्ड मालवाहक आरयू-9450 हैदराबाद हवाई अड्डे पर 03.43 बजे पहुंची.

स्पूतनिक वी वैक्सीन लेकर पहुंचा चार्टर्ड मालवाहक आरयू-9450
स्पूतनिक वी वैक्सीन लेकर पहुंचा चार्टर्ड मालवाहक आरयू-9450

इस विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे पहले भी जीएचएसी ने वैक्सीन के कई आयात शिपमेंट को प्राप्त किया है, लेकिन आज प्राप्त हुआ 56.6 टन का शिपमेंट भारत में अब तक प्राप्त गए Covid-19 टीकों का सबसे बड़ा आयात शिपमेंट है. इस शिपमेंट ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया और इसे 90 मिनट से कम समय में भेजा गया है.

स्पूतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन के लिए विशेष हैंडलिंग और भंडारण की आवश्यकता होती है, जिसे -20 सेल्सियस के तापमान पर रखने की आवश्यकता होती है.

डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने भारत में स्पुतनिक की पहली 125 मिलियन खुराक (250 मिलियन शीशी) बेचने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ एक समझौता किया है.

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy's Laboratories) को स्पूतनिक वी के प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग (Restricted emergency use) के लिए भारतीय दवा नियामक से मंजूरी मिल गई है.

डॉ रेड्डीज जिन्हें पहले आरडीआईएफ से दो लाख से अधिक टीके प्राप्त हुए थे, हाल ही में सॉफ्ट-लॉन्च किए गए स्पूतनिक वी ने वैक्सीन के संचालन के लिए अपोलो अस्पताल के साथ करार किया.

ये भी पढ़ें : रेजीडेंट डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी

हैदराबाद : रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की 30 लाख खुराक की एक खेप मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरी.

जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (GHAC) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वैक्सीन की खेप रूस से विशेष रूप से चार्टर्ड मालवाहक आरयू-9450 हैदराबाद हवाई अड्डे पर 03.43 बजे पहुंची.

स्पूतनिक वी वैक्सीन लेकर पहुंचा चार्टर्ड मालवाहक आरयू-9450
स्पूतनिक वी वैक्सीन लेकर पहुंचा चार्टर्ड मालवाहक आरयू-9450

इस विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे पहले भी जीएचएसी ने वैक्सीन के कई आयात शिपमेंट को प्राप्त किया है, लेकिन आज प्राप्त हुआ 56.6 टन का शिपमेंट भारत में अब तक प्राप्त गए Covid-19 टीकों का सबसे बड़ा आयात शिपमेंट है. इस शिपमेंट ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया और इसे 90 मिनट से कम समय में भेजा गया है.

स्पूतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन के लिए विशेष हैंडलिंग और भंडारण की आवश्यकता होती है, जिसे -20 सेल्सियस के तापमान पर रखने की आवश्यकता होती है.

डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने भारत में स्पुतनिक की पहली 125 मिलियन खुराक (250 मिलियन शीशी) बेचने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ एक समझौता किया है.

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy's Laboratories) को स्पूतनिक वी के प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग (Restricted emergency use) के लिए भारतीय दवा नियामक से मंजूरी मिल गई है.

डॉ रेड्डीज जिन्हें पहले आरडीआईएफ से दो लाख से अधिक टीके प्राप्त हुए थे, हाल ही में सॉफ्ट-लॉन्च किए गए स्पूतनिक वी ने वैक्सीन के संचालन के लिए अपोलो अस्पताल के साथ करार किया.

ये भी पढ़ें : रेजीडेंट डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.