ETV Bharat / business

आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री का प्रबंधन करने की दौड़ में सात कंपनियां

आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री का प्रबंधन करने की दौड़ में जेएम फाइनेंशियल, अनर्स्ट एंड यंग तथा डेलॉयट सही सात कंपनियां हैं. पढ़ें पूरी खबर...

idbi
idbi
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 1:42 PM IST

नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री का प्रबंधन करने की दौड़ में जेएम फाइनेंशियल, अनर्स्ट एंड यंग तथा डेलॉयट सही सात कंपनियां हैं.

ये कंपनियां लोक संपत्ति एवं प्रबंधन विभाग (दीपम) के समक्ष 10 अगस्त को वर्चुअल प्रस्तुतीकरण देंगी. दीपम की ओर से जारी नोटिस से यह जानकारी मिली है.

आईडीबीआई बैंक की रणनीति बिक्री में सौदा सलाहकार की भूमिका के लिए डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडियन एलएलपी, अनर्स्ट एंड यंग एलएलपी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल लि., केपीएमजी, आरबीएसए कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी तथा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने बोली लगाई है.

फिलहाल 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आईडीबीआई बैंक में एलआईसी का प्रबंधकीय नियंत्रण है. बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 45.48 प्रतिशत है। गैर-प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 5.29 प्रतिशत है. बैंक में कितनी हिस्सेदारी का विनिवेश होना है, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

पढ़ें :- ब्रिटिश कोर्ट ने IDBI बैंक के पक्ष में सुनाया $23.9 करोड़ के कर्ज का फैसला

सरकार ने इस साल जून में आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश के प्रबंधन के लिए प्रतिष्ठित पेशेवर सलाहकार कंपनियों/निवेश बैंकरों/मर्चेंट बैंकरों/ वित्तीय संस्थानों/ बैंकों आदि से बोलियां आमंत्रित की थीं.

बोली जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 22 जुलाई किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री का प्रबंधन करने की दौड़ में जेएम फाइनेंशियल, अनर्स्ट एंड यंग तथा डेलॉयट सही सात कंपनियां हैं.

ये कंपनियां लोक संपत्ति एवं प्रबंधन विभाग (दीपम) के समक्ष 10 अगस्त को वर्चुअल प्रस्तुतीकरण देंगी. दीपम की ओर से जारी नोटिस से यह जानकारी मिली है.

आईडीबीआई बैंक की रणनीति बिक्री में सौदा सलाहकार की भूमिका के लिए डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडियन एलएलपी, अनर्स्ट एंड यंग एलएलपी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल लि., केपीएमजी, आरबीएसए कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी तथा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने बोली लगाई है.

फिलहाल 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आईडीबीआई बैंक में एलआईसी का प्रबंधकीय नियंत्रण है. बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 45.48 प्रतिशत है। गैर-प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 5.29 प्रतिशत है. बैंक में कितनी हिस्सेदारी का विनिवेश होना है, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

पढ़ें :- ब्रिटिश कोर्ट ने IDBI बैंक के पक्ष में सुनाया $23.9 करोड़ के कर्ज का फैसला

सरकार ने इस साल जून में आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश के प्रबंधन के लिए प्रतिष्ठित पेशेवर सलाहकार कंपनियों/निवेश बैंकरों/मर्चेंट बैंकरों/ वित्तीय संस्थानों/ बैंकों आदि से बोलियां आमंत्रित की थीं.

बोली जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 22 जुलाई किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.