नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में बैंक के क्लोन किए गए कार्डों के इस्तेमाल की घटनाएं सामने आयी हैं. बैंक प्रभावित ग्राहकों को राशि रिफंड करेगा.
एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सभी संदिग्ध लेनदेन के बारे में ग्राहकों को अपनी मूल शाखा पर सूचना देना चाहिए.
बैंक ने कहा, "दिल्ली में क्लोन एटीएम कार्ड के इस्तेमाल की घटनाएं सामने आयी हैं. इनके किसी दूसरे बैंक के एटीएम मशीन पर क्लोन किए जाने की संभावना है. एसबीआई के प्रभावित ग्राहकों की मदद की जाएगी और उन्हें प्रक्रिया के अनुसार राशि रिफंड कर दी जाएगी."
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद उड़ानों के लिए मंत्रालय ने शुरुआत में केबिन मे सामान की इजाजत नहीं देने का सुझाव दिया
बैंक ने ग्राहकों को सुरक्षात्मक कदमों के प्रति सचेत किया है. साथ ही ग्राहकों से समय समय पर एटीएम पिन बदलते रहने की सलाह दी है. साथ ही ग्राहकों से जन्मदिन और शादी की सालगिरह को एटीएम पिन नहीं बनाने के लिए भी कहा है.
(पीटीआई-भाषा)