नई दिल्ली : चीन की 59 मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत में स्वदेशी एप को लेकर मांग जोर पकड़ रही है. इसी कड़ी में रिलायंस ने एक स्वदेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप लॉन्च की है. गूगल प्ले स्टोर पर जियो मीट (JioMeet) के नाम से यह एप उपलब्ध कराया गया है.
प्ले स्टोर पर मिले विवरण के अनुसार, एप्लिकेशन को 1:1 वीडियो कॉल और बड़ी कंपनियों में 100 प्रतिभागियों के साथ मीटिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है. इसे एंटरप्राइज़-ग्रेड होस्ट कंट्रोल का नाम दिया गया है.
इस एप की अन्य खूबियों में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ आसान शुरुआत (साइन अप), हाइ डेफिनिशन (एचडी) ऑडियो-वीडियो गुणवत्ता जैसी चीजें शुमार की गई हैं.
एप्लिकेशन का उपयोग अपने दोस्तों के साथ चैट करने, आनन-फानन में बैठकें करने और पहले से बैठकों की योजना बनाने के लिए भी किया जा सकता है. इसमें बैठक में शामिल होने वाले लोगों के साथ मीटिंग के विवरण भी साझा करने का विकल्प दिया गया है.
रिलायंक का कहना है कि जियो मीट पर प्रति दिन असीमित बैठकें की जा सकती हैं और यह 24 घंटे तक निर्बाध रूप से जारी रह सकती है.
एप्लिकेशन को एंड्रॉयड, विंडोज, एप्पल (आईओएस), मैक, एसआईपी/ एच.323 सिस्टम पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्ले स्टोर से मिले आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार शाम तक जियो मीट को 10,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.
जियो का दावा है कि प्रत्येक बैठक पासवर्ड से सुरक्षित होती है. मेजबान 'वेटिंग रूम' विकल्प का उपयोग कर सकता है जिससे कोई भी प्रतिभागी बिना अनुमति के मीटिंग में शामिल न हो सके.
(आईएएनएस)