मुंबई: रिजर्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में अपनी पूरी हिस्सेदारी क्रमश: 1,450 करोड़ और 20 करोड़ रुपये में सरकार को बेच दी.
रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि केन्द्रीय बैंक ने एनएचबी में अपनी पूरी हिस्सेदारी 19 मार्च को और नाबार्ड की हिस्सेदारी 26 फरवरी को सरकार को बेच दी. केन्द्रीय बैंक ने कहा, "इसके साथ ही इन दोनों वित्तीय संस्थानों में सरकार की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत हो गई."
ये भी पढ़ें- 'कंपोजिशन स्कीम' कारोबारियों को अब सरल फॉर्म में दाखिल करनी होगी जीएसटी रिटर्न
रिजर्व बैंक ने कहा कि हिस्सेदारी की यह बिक्री दूसरी नरसिम्हन समिति की सिफारिशों और 'विकास वित्तीय संस्थानों तथा बैंकों की भूमिका एवं परिचालन के बीच समन्वय' पर तैयार रिजर्व बैंक के परिचर्चा पत्र के आधार पर हिस्सेदारी को बेचा गया है.