नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतें (price of petrol and diesel) बुधवार को स्थिर रहने के बाद आज (गुरुवार) को फिर बढ़ गई हैं. तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार, 24 जून) पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. इसी के साथ देशभर में पेट्रोल-डीजल का भाव (price of petrol and diesel) अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
आज घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. वहीं, डीजल के भाव (Diesel Price) में सात पैसे प्रति लीटर का उछाल देखा गया. इसी के साथ ब्रेंट क्रूड का दाम भी 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है.
जानें, प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है...
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 97.76 | 88.30 |
मुंबई | 103.89 | 95.79 |
कोलकाता | 97.63 | 91.15 |
चेन्नई | 98.88 | 92.89 |
पढ़ें- व्हाट्सएप समूह से पार्टी प्रवक्ताओं को हटाने के बाद दिल्ली भाजपा में कलह : सूत्र
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल 105.99 रुपये और डीजल 97.00 रुपये प्रति लीटर.
- रांची में पेट्रोल 93.55 रुपये और डीजल 93.20 रुपये प्रति लीटर.
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.03 रुपये और डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर.
- पटना में पेट्रोल 99.80 रुपये और डीजल 93.63 रुपये प्रति लीटर.
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.02 रुपये और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर.
- लखनऊ में पेट्रोल 94.95 रुपये और डीजल 88.71 रुपये प्रति लीटर.