ETV Bharat / business

अदार पूनावाला ने सरकार के वित्तीय मदद के लिए पीएम मोदी का जताया आभार - निर्मला सीतारमण

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया.

अदार पूनावाला ने सरकार के वित्तीय मदद के लिए पीएम मोदी का जताया आभार
अदार पूनावाला ने सरकार के वित्तीय मदद के लिए पीएम मोदी का जताया आभार
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्ली : सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने देश में कोविड-19 टीका विनिर्माताओं को उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया है.

एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, 'मैं वैक्सीन उद्योग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निर्णायक नीतिगत बदलाव और टीके के उत्पादन और वितरण के लिए तेज वित्तीय मदद के लिए आभार जताता हूं.'

सूत्रों ने बताया कि 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण खुलने से पहले सरकार टीके का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाना चाहती है. इसी के तहत सरकार ने एसआईआई और भारत बायोटेक को भविष्य की आपूर्ति के लिए 4,500 करोड़ रुपये का भुगतान अग्रिम में करने की मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें : भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 70 करोड़ खुराक सालाना की

एसआईआई पहले से तय 150 रुपये प्रति खुराक के मूल्य पर सरकार को जुलाई तक 20 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगी. वहीं भारत बायोटेक नौ करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगी.

सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने वैक्सीन कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने में मदद के लिए बिना बैंक गारंटी के अग्रिम भुगतान को नियमों में ढील दी है.

एसआईआई को इसमें से 3,000 करोड़ रुपये और भारत बायोटेक को 1,500 करोड़ रुपये मिलेंगे. इससे पहले पूनावाला ने इसी महीने कहा था कि कंपनी को कोविड-19 टीके की उत्पादन क्षमता बढ़ाने को करीब 3,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

नई दिल्ली : सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने देश में कोविड-19 टीका विनिर्माताओं को उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया है.

एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, 'मैं वैक्सीन उद्योग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निर्णायक नीतिगत बदलाव और टीके के उत्पादन और वितरण के लिए तेज वित्तीय मदद के लिए आभार जताता हूं.'

सूत्रों ने बताया कि 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण खुलने से पहले सरकार टीके का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाना चाहती है. इसी के तहत सरकार ने एसआईआई और भारत बायोटेक को भविष्य की आपूर्ति के लिए 4,500 करोड़ रुपये का भुगतान अग्रिम में करने की मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें : भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 70 करोड़ खुराक सालाना की

एसआईआई पहले से तय 150 रुपये प्रति खुराक के मूल्य पर सरकार को जुलाई तक 20 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगी. वहीं भारत बायोटेक नौ करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगी.

सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने वैक्सीन कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने में मदद के लिए बिना बैंक गारंटी के अग्रिम भुगतान को नियमों में ढील दी है.

एसआईआई को इसमें से 3,000 करोड़ रुपये और भारत बायोटेक को 1,500 करोड़ रुपये मिलेंगे. इससे पहले पूनावाला ने इसी महीने कहा था कि कंपनी को कोविड-19 टीके की उत्पादन क्षमता बढ़ाने को करीब 3,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.