ETV Bharat / business

पूनावाला समर्थित स्टार्टअप विकसित कर रहा भारत का पहला हाइड्रोजन तिपहिया वाहन

हाइड्रोजन तिपहिया की अवधारणा अंतर-शहर सार्वजनिक और माल ढुलाई परिवहन पर केंद्रित है. इसके तहत एच2ई फ्यूल सेल प्रौद्योगिकी का कम लागत और कम दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर से एकीकरण किया गया है.

पूनावाला समर्थित स्टार्टअप विकसित कर रहा भारत का पहला हाइड्रोजन तिपहिया वाहन
पूनावाला समर्थित स्टार्टअप विकसित कर रहा भारत का पहला हाइड्रोजन तिपहिया वाहन
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 7:23 PM IST

मुंबई : अदार पूनावाला (Adar Ponawalla) समर्थित स्वच्छ ऊर्जा स्टार्टअप एच2ई पावर सिस्टम्स कनाडा की एक कंपनी के साथ मिलकर देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला एकीकृत तिपहिया बना रही है.

हाइड्रोजन तिपहिया (Hydrogen 3-wheeler) की अवधारणा अंतर-शहर सार्वजनिक और माल ढुलाई परिवहन पर केंद्रित है. इसके तहत एच2ई फ्यूल सेल प्रौद्योगिकी का कम लागत और कम दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर से एकीकरण किया गया है.

इस प्रौद्योगिकी का विकास कनाडा की कंपनी हाइड्रोजन इन मोशन ने किया है.

ये भी पढ़ें : जूही चावला की 5G संबंधी याचिका खारिज, लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना

एक बयान में कहा गया है कि इस समाधान से शून्य उत्सर्जन वाला सार्वजनिक परिवहन वाहन बनेगा. अन्य प्रौद्योगिकियों के साथ यह लागत दक्ष होगा.

इस परियोजना का आंशिक वित्तपोषण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारतीय उद्योग परिसंघ की संयुक्त पहल 'जीआईटीए' द्वारा किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : अदार पूनावाला (Adar Ponawalla) समर्थित स्वच्छ ऊर्जा स्टार्टअप एच2ई पावर सिस्टम्स कनाडा की एक कंपनी के साथ मिलकर देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला एकीकृत तिपहिया बना रही है.

हाइड्रोजन तिपहिया (Hydrogen 3-wheeler) की अवधारणा अंतर-शहर सार्वजनिक और माल ढुलाई परिवहन पर केंद्रित है. इसके तहत एच2ई फ्यूल सेल प्रौद्योगिकी का कम लागत और कम दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर से एकीकरण किया गया है.

इस प्रौद्योगिकी का विकास कनाडा की कंपनी हाइड्रोजन इन मोशन ने किया है.

ये भी पढ़ें : जूही चावला की 5G संबंधी याचिका खारिज, लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना

एक बयान में कहा गया है कि इस समाधान से शून्य उत्सर्जन वाला सार्वजनिक परिवहन वाहन बनेगा. अन्य प्रौद्योगिकियों के साथ यह लागत दक्ष होगा.

इस परियोजना का आंशिक वित्तपोषण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारतीय उद्योग परिसंघ की संयुक्त पहल 'जीआईटीए' द्वारा किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 4, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.