नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्लाशनिकोव राइफल निर्माण इकाई का उद्घाटन करने के लिये रविवार को अमेठी में होंगे. उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमेठी और क्षेत्र के लिए कई अन्य विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे.
प्रधानमंत्री अमेठी के कौहार में भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड भारत के आयुध कारखाने और एक रूसी कंपनी के बीच संयुक्त उद्यम है. यह कोरवा आयुध कारखाने में क्लाशनिकोव राइफलों की अंतिम श्रृंखला का उत्पादन करेगा.
यह संयुक्त उपक्रम यूपी डिफेंस कॉरिडोर परियोजना को भी जबरदस्त बढ़ावा देगा. यूपी डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन रक्षा निर्मला सीतारमण ने 11 अगस्त 2018 को अलीगढ़ में किया था. इस संयुक्त उद्यम कंपनी में प्रतिष्ठित कलाश्निकोव राइफल्स की नवीनतम श्रृंखला बनाई जाएगी। यह दूसरे तरीके से सेंटर्स के 'मेक इन इंडिया' मिशन को भी बढ़ावा देगा.
PM @narendramodi will visit Amethi in Uttar Pradesh tomorrow
— PIB India (@PIB_India) March 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read More: https://t.co/E6bk5J2i0s
">PM @narendramodi will visit Amethi in Uttar Pradesh tomorrow
— PIB India (@PIB_India) March 2, 2019
Read More: https://t.co/E6bk5J2i0sPM @narendramodi will visit Amethi in Uttar Pradesh tomorrow
— PIB India (@PIB_India) March 2, 2019
Read More: https://t.co/E6bk5J2i0s