चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में ऊर्जा, सड़क और रेलवे के क्षेत्र में विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम ने इन्नोर में 5,150 करोड़ रुपये के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एलएनजी आयात टर्मिनल को देश को समर्पित किया.
पांच एमएमटीपीए की क्षमता वाली यह टर्मिनल तमिलनाडु और पड़ोसी राज्यों की मांगों को पूरा करेगी. इसके अलावा इस टर्मिनल की सहायता से चेन्नई, तिरुवल्लुवर, कोयम्बटूर, सेलम, कांचीपुरम, रामनाथपुरम और अन्य जगहों पर गैस वितरण नेटवर्को को फैलाने में सहायता मिलेगी.
PM @narendramodi unveils multiple projects in roadways, railways and energy sector at Kancheepuram in Tamil Nadu. pic.twitter.com/jifvyFX8rZ
— PIB India (@PIB_India) March 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM @narendramodi unveils multiple projects in roadways, railways and energy sector at Kancheepuram in Tamil Nadu. pic.twitter.com/jifvyFX8rZ
— PIB India (@PIB_India) March 6, 2019PM @narendramodi unveils multiple projects in roadways, railways and energy sector at Kancheepuram in Tamil Nadu. pic.twitter.com/jifvyFX8rZ
— PIB India (@PIB_India) March 6, 2019
ये भी पढ़ें-केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने रखी 15 सूत्रीय मांग
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 45सी के विक्रवांडी-सेतियाथोपु भाग, सेतियाथोपु-चोलोपुरम भाग और चोलोपुरम-तंजावुर भाग को चार लेन में परिवर्तित करने की परियोजना की आधारशिला रखी.
मोदी ने इसके अलावा एनएच 234 के पुलियों व सड़कों के चौड़ीकरण करने की योजना की आधारशिला रखी. पीएम ने इसके साथ ही एनएच 381 के अविनाशी-त्रिपुर-अविनाशीपलायम भाग के सड़कों के चौड़ीकरण और सुढृढ़ीकरण को देश को समर्पित किया. रेलवे के क्षेत्र में पीएम ने इरोड-करूर-तिरुचिरापल्ली और सेलम-करूर-डिंडिगुल रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया.
(आईएएनएस)