नई दिल्ली : पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल में 25 लाख घरों के निर्माण की तुलना बीते साढ़े चार वर्षो में 1.3 करोड़ घरों से करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार कर व अन्य प्रयास के साथ लोगों के लिए घर खरीदना आसान बना रही है. उन्होंने कहा, "मेरा सपना है कि 2022 तक सभी भारतीय के पास एक समुचित घर हो. मुझे निजी क्षेत्रों की मदद की जरूरत है. आइए गरीब से गरीब की मदद करने के लिए एकसाथ काम करें."
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, हृदय, अमृत जैसी कई योजनाएं आवास क्षेत्र में बदलाव लाने की दिशा से लाई गई हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी बिल(रेरा) से ग्राहकों का डेवलपर्स पर विश्वास बढ़ा है और रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता आई है.
प्रयागराज में चल रहे कुंभ में तंबुओं में इस्तेमाल की जा रही विनिर्माण प्रौद्योगिकी का उदाहरण देते हुए मोदी ने त्वरित शहरीकरण के लिए भी आवासीय प्रौद्योगिकी की जरूरत पर जोर दिया.
(आईएएनएस)
पढ़ें : भारत में 5जी परीक्षण शुरू करेगी वनप्लस