नई दिल्ली : होटल उद्योग क्षेत्र की कंपनी ओयो (Hotel industry company OYO ) ने बुधवार को कहा कि उसने निर्दोष चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) और क्रांति मित्र को वरिष्ठ प्रधान डेटा वैज्ञानिक नियुक्त किया है.
चौहान इससे पहले एप्पल कंपनी में थे और क्रांति मित्र स्विगी से जुड़े थे. कंपनी ने कहा कि चौहान ओयो के इंजीनियरिंग मंच का नेतृत्व करेंगे वहीं मित्र डेटा साइंस दलों की अगुवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- Car Insurance Policy: कैसे चुनें सबसे अच्छी कार बीमा पॉलिसी ?
ओयो ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह विभिन्न पदों पर करीब 300 पेशेवरों की भर्ती करेगी.
(पीटीआई-भाषा)