नई दिल्ली: प्याज की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ देशभर में हाहाकार मच गया है. प्याज की कीमतें दो सौ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
इसे लेकर सरकार चौतरफा घिर गई है. कांग्रसे से लेकर कई नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर है. लोकसभा में भी देश में प्याज की बढ़ती कीमतों की मुद्दा उठा. पढ़िए खबर.
सीतारमण ने कहा कल लोकसभा में कहा था कि, "मैं बहुत ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती...इसलिये चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसे प्याज की कोई खास परवाह नहीं है'. वित्त मंत्री की इस बात अन्य सांसद हंस पड़े.
![बिजनेस न्यूज, प्याज के बढ़ते दाम पर सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, देश नहीं जानना चाहता की आप क्या खाती हैं, Business News, Opposition attacked the government on the rising price of onions, the country does not want to know what you eat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5280927_pic1.jpg)
बता दें कि वित्त मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया जब वे लोकसभा में प्याज की बढ़ती कीमतों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दे रही थीं. वित्तमंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया.
राहुल गांधी: देश नहीं जानना चाहता की आप क्या खाती हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्याज की कीमतों के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी उनसे नहीं पूछता कि वह क्या खाती हैं, लेकिन लोग जानना चाहते थे कि अर्थव्यवस्था क्यों संघर्ष कर रही है.
![बिजनेस न्यूज, प्याज के बढ़ते दाम पर सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, देश नहीं जानना चाहता की आप क्या खाती हैं, Business News, Opposition attacked the government on the rising price of onions, the country does not want to know what you eat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5280927_pic12.jpg)
भूपेश बघेल: प्याज नहीं खातीं लेकिन चावल तो आप लोग खाते ही होंगी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्तमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, "माननीया वित्त मंत्री जी! माना कि प्याज से आपको फर्क नहीं पड़ता लेकिन चावल तो आप लोग खाते ही होंगे. तो छत्तीसगढ़ के किसानों का चावल ही खरीद लीजिये, जिससे किसानों का भला होगा.
प्याज पर सीतारमण की टिप्पणी पर चिदंबरम ने पूछा, क्या वह एवोकैडो खाती हैं ?
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने प्याज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए बृहस्पतिवार को पूछा कि क्या वह एवोकैडो खाती हैं?. दरअसल, सीतारमण ने कहा था कि उनके परिवार को प्याज बहुत पसंद नहीं है.
उन्होंने कहा, "उन्हें पहले ही फैसला कर लेना चाहिए था, अब आयात (प्याज का) करने का क्या मतलब है, यह कब आएगा. लेकिन, अगर वित्त मंत्री कहती हैं कि वह प्याज नहीं खाती हैं तो यह इस सरकार की मानसिकता को दिखाता है."
आजम खान का तंज- प्याज खाना बंद कर दें, सबकुछ बच जाएगा
समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान ने कहा है कि प्याज खाना ही बंद कर देना चाहिए. आजम ने कहा कि प्याज खाने की जरूरत ही क्या है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्याज, लहसुन, मीट खाना बंद कर दीजिए, सबकुछ बच जाएगा.
प्याज की कीमतों पर लगाम कसने में विफल है सरकार: तृणमूल कांग्रेस
लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने देश में प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया और कहा कि प्याज जैसी उपभोक्ता खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि गंभीर विषय है. अचानक से प्याज की कीमतों में इतनी वृद्धि दर्ज की गई है कि आम लोगों सहित उपभोक्ताओं पर बोझ काफी बढ़ गया है.
मनीष तिवारी: प्याज की ओर पत्र, कहा- प्रिय भारत, मैं ओवर रेटेड हूं.
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने प्याज की ओर से सीतारमण को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा, "प्रिय भारत, मैं ओवर रेटेड हूं. अपने वित्त मंत्री को निशाना बनाने के बहाने मुझे इस्तेमाल करना बंद करो. वह अभी भी आपको यह बताने के लिए एक रास्ता खोज रही है कि आर्थिक मंदी नहीं है. तुम्हारा महंगा 'प्याज'.
तहसीन पूनावाला ने प्याज के बढ़ते दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन
राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर विजय चौक पर संसद के बाहर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ अकेले प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाये हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपाय शामिल हैं.