भोपाल: भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिये ऑनलाइन खरीदारी का प्रचलन तेजी से बढ़ रही है. फिलहाल देश में 800 अरब डॉलर की ऑनलाइन खरीदारी हो रही है. यह आंकड़ा 2025 में बढ़कर 2,000 अरब डॉलर हो जाएगा.
देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट मामले एंड संचार) रजनीश वाही ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों को बातचीत में बताया, "स्नैपडील भारत में बेहतर ऑनलाइन बाजार बनाने के दिशा में तेजी से काम कर रहा है. फिलहाल भारत में ऑनलाइन बाजार 800 अरब डॉलर का है जो लगातार बढ़ रहा है और वर्ष 2025 तक यह लगभग 2,000 अरब डॉलर का हो जायेगा."
ये भी पढ़ें: किया मोटर्स भारत में करेगी एसयूवी सेलटोस की वैश्विक शुरुआत
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से जोरदार वृद्धि के बावजूद देश में ऑनलाइन खरीदारी अभी भी मात्र 2-3 प्रतिशत ही है और यह क्षेत्र तेजी से वृद्धि बरकरार रखते हुए 2025 तक 10 प्रतिशत हो जायेगा. उन्होंने बताया कि भारत में सिर्फ 10 प्रतिशत खुदरा बाजार संगठित क्षेत्र से जुड़ा है, जबकि 90 प्रतिशत खुदरा बाजार असंगठित क्षेत्र से सम्बद्ध है.
वाही ने कहा कि सस्ती इंटरनेट सेवा और सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध होने के कारण लगभग 50 करोड़ भारतीय इंटरनेट से जुड़ गये हैं. देश के पहले 10 करोड़ ऑनलाइन खरीदार मुख्य तौर पर बड़े शहरों से थे लेकिन अब ई कामर्स का देश के छोटे और मझोले शहरों में तेजी से विस्तार हो रहा है.
उन्होंने बताया कि हर महीने लगभग 7.7 करोड़ उपभोक्ता स्नैपडील पर आते है और करीब 20 करोड़ स्टॉक कीपिंग यूनिट्स या उत्पाद एसकेयू से खरीदारी करते हैं. वाही ने बताया, "स्नैपडील को रोज लगभग दो लाख आर्डर मिल रहे हैं और अब हम गैर ब्रांडेड उत्पाद उपलब्ध कराने वाले विक्रेताओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."