ETV Bharat / business

प्याज निकाल रहा आंसू, नवरात्र में भी नहीं मिली महंगाई से राहत - नवरात्र में भी नहीं मिली महंगाई से राहत

साउथ और महाराष्ट्र में बारिश हुई, यानी प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश के कारण फसल खराब हो गई, जिसके कारण शॉर्टेज है. वहीं नई फसल आने में देर है, जहां कहीं भी नई फसल आ रही है, वो भी पर्याप्त नहीं है. साथ ही ऊंचे भाव पर ही किसान के पास से आ रहा है प्याज.

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: प्याज पिछले साल की तरह उपभोक्ताओं के आंसू निकाल रहा है. बरसात में फसल खराब होने की वजह से प्याज के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं.

नवरात्र में उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश हिस्से में लोग लहसुन-प्याज नहीं खाते हैं. जिससे खपत कम होती है, मगर इससे प्याज की महंगाई से राहत नहीं निली.

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से वैश्विक शक्ति बनने की दौड़ में चीन ने भारत को बहुत पीछे धकेल दिया है: रिपोर्ट

कारोबारी बताते हैं कि, "साउथ और महाराष्ट्र में बारिश हुई, यानी प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश के कारण फसल खराब हो गई, जिसके कारण शॉर्टेज है. वहीं नई फसल आने में देर है, जहां कहीं भी नई फसल आ रही है, वो भी पर्याप्त नहीं है. साथ ही ऊंचे भाव पर ही किसान के पास से आ रहा है प्याज."

आजादपुर मंडी में आलू और प्याज मर्चेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेन्द्र शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "बरसात के कारण पिछले साल जैसा हाल बन चुका है, हालात खराब हैं. आज हमारे यहां प्याज के 17 कट्टे आये हैं. दिल्ली में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से प्याज आ रहा है."

"नवरात्रों में बिक्री भी कम होती है, जाहिर है कि आवक का इस समय भाव से कोई संबंध नहीं है, बल्कि सोर्स से ही भाव तेज हैं, जो दाम महाराष्ट में है, वो आज की तारिख में दिल्ली से तेज हैं . 10- 15 रुपये प्रति किलो का अंतर है. वहीं प्याज की कमी है. अफगानिस्तान वाले प्याज की भी डिमांड है और 40 से 45 रुपये दर है."

"30 रुपये से लेकर 55 रुपये किलो तक बाजार में भाव है."

दिल्ली से सटे नोएडा में सब्जी खरीद रही एक महिला बताती हैं कि, "दिन प्रतिदिन सब्जी महंगी होती जा रही है. प्याज के दाम भी अब बढ़ने लगे हैं, हमारे घर में सभी लोग प्याज खाते हैं. मजबूरन हमें प्याज खरीदनी पड़ रही है. लेकिन वो दिन दूर नहीं जब प्याज खाना हमें कम करना पड़ेगा."

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: प्याज पिछले साल की तरह उपभोक्ताओं के आंसू निकाल रहा है. बरसात में फसल खराब होने की वजह से प्याज के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं.

नवरात्र में उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश हिस्से में लोग लहसुन-प्याज नहीं खाते हैं. जिससे खपत कम होती है, मगर इससे प्याज की महंगाई से राहत नहीं निली.

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से वैश्विक शक्ति बनने की दौड़ में चीन ने भारत को बहुत पीछे धकेल दिया है: रिपोर्ट

कारोबारी बताते हैं कि, "साउथ और महाराष्ट्र में बारिश हुई, यानी प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश के कारण फसल खराब हो गई, जिसके कारण शॉर्टेज है. वहीं नई फसल आने में देर है, जहां कहीं भी नई फसल आ रही है, वो भी पर्याप्त नहीं है. साथ ही ऊंचे भाव पर ही किसान के पास से आ रहा है प्याज."

आजादपुर मंडी में आलू और प्याज मर्चेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेन्द्र शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "बरसात के कारण पिछले साल जैसा हाल बन चुका है, हालात खराब हैं. आज हमारे यहां प्याज के 17 कट्टे आये हैं. दिल्ली में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से प्याज आ रहा है."

"नवरात्रों में बिक्री भी कम होती है, जाहिर है कि आवक का इस समय भाव से कोई संबंध नहीं है, बल्कि सोर्स से ही भाव तेज हैं, जो दाम महाराष्ट में है, वो आज की तारिख में दिल्ली से तेज हैं . 10- 15 रुपये प्रति किलो का अंतर है. वहीं प्याज की कमी है. अफगानिस्तान वाले प्याज की भी डिमांड है और 40 से 45 रुपये दर है."

"30 रुपये से लेकर 55 रुपये किलो तक बाजार में भाव है."

दिल्ली से सटे नोएडा में सब्जी खरीद रही एक महिला बताती हैं कि, "दिन प्रतिदिन सब्जी महंगी होती जा रही है. प्याज के दाम भी अब बढ़ने लगे हैं, हमारे घर में सभी लोग प्याज खाते हैं. मजबूरन हमें प्याज खरीदनी पड़ रही है. लेकिन वो दिन दूर नहीं जब प्याज खाना हमें कम करना पड़ेगा."

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.