नई दिल्ली : एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रदाता ओकाया ग्रुप की ईवी शाखा ने गुरुवार को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम लॉन्च किया है जिसकी शोरूम कीमत ₹69,900 रखी गई है. कंपनी ने मार्किट में पहले से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार रखे है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर एवियनआईक्यू सीरीज और क्लासआईक्यू सीरीज फ्रीडम लिथियम-आयन और लेड-एसिड बैटरी दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा.कंपनी का बाजार में का तीसरा उत्पाद होगा.
ओकेया ने कहा कि नया स्कूटर हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित विनिर्माण संयंत्र से तैयार किया जा रहा है. फ्रीडम चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कम-स्पीड और हाई-स्पीड ट्रिम्स शामिल हैं, जिसकी अधिकतम रेंज लगभग 250 किमी प्रति चार्ज होगी. कंपनी कहती आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है और हम हर किसी के लिए उच्च-गुणवत्ता, मूल्य के प्रस्ताव की पेशकश करने के लिए खुद को सबसे अच्छी स्थिति के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें-BHEL ने शुरू किया भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट
भारतीय हमारे संबद्ध व्यावसायिक हितों के कारण, बाजार में हमारे लिए लाभ होना स्वाभाविक है.ओका पावर ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा है कि इसका लक्ष्य हाई-स्पीड मोटरसाइकिल सहित 14 नए उत्पादों को लॉन्च करना है. ओकाया के पास वर्तमान में 120 डीलर हैं और आने वाले दिनों में 800 और जोड़ने की योजना है.
(पीटीआई)